इस बार के लिए बचा ले खुदा…बर्फबारी के बीच सड़क पर आउट ऑफ कंट्रोल हुई गाड़ी

अगर आप भी पहाड़ों या बर्फबारी वाली जगह पर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देखना तो बनता है, जो आपके बेहद काम आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Kashmir Ki Barfaari Me Car Ne Khoya Balance: विंटर शुरू होते ही ज्यादातर लोग नवंबर से फरवरी के बीच कश्मीर में छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं. यहां की खूबसूरत वादियों से लेकर आंखों को सुकून देता नजारा लोगों को अपनी ओर खींच ही लेता है. इस सीजन में अक्सर भारी बर्फबारी के बीच जहां लोग मौज-मस्ती के मूड में होते हैं, वहीं इस सीजन में सफर करना भी बेहद रिस्की होता है. ऐसे में कई बार देखने को मिलता है कि भारी बर्फबारी के बीच सड़क पर गाड़ियां आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर कई लोग मौज ले रहे हैं, तो कई लोग सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी. अगर आप भी पहाड़ों या बर्फबारी वाली जगह पर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देखना तो बनता है.

गजब:- कुदरत का कमाल...बर्फीली सतह पर तैरता लावा देख लोगों ने कहा- बर्फ ने ओढ़ लिया धधकती ज्वाला का कंबल

बर्फीली सड़कों पर नाचती दिखी कार

कश्मीर के गुलमर्ग से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इस वायरल वीडियो में एक अर्टिगा कार को बर्फ से ढकी सड़क पर फिसलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कार इस कदर फिसल रही होती है कि इसे देखकर कोई भी सहम सकता है. वीडियो में कार बर्फ की मोटी परत पर नियंत्रण खोती हुई इधर-उधर घूमती नजर आती है. ड्राइवर बार-बार ब्रेक लगाने और गाड़ी को नियंत्रित करने की कोशिश करता है, लेकिन फिसलन इतनी ज्यादा है कि कार स्थिर होने का नाम नहीं लेती. यह घटना पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव के साथ-साथ एक खतरनाक चेतावनी भी लेकर आई है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गजब:- सोलंग घाटी में भारी बर्फबारी से फिसल रहीं कारें, हलक में आई पर्यटकों की जान

सोशल मीडिया पर फैंस और यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी चिंता और सुझाव व्यक्त किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "गुलमर्ग जैसे इलाकों में बर्फीली सड़कों पर ड्राइविंग हमेशा जोखिम भरी होती है." वहीं, एक अन्य ने कहा, "ऐसे हालात में बिना चेन वाले टायर के ड्राइव करना खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरनाक है." कई यूजर्स ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है. उनका कहना है कि ठंडे इलाकों में गाड़ी चलाते समय विशेष उपकरण और अनुभव की जरूरत होती है.

Advertisement

गजब:- दिसंबर की शुरुआत में ही आसमान से बरसी 'चांदी', देखें हिमाचल के खूबसूरत हुआ पहाड़ों का नजारा

सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
 

  • विशेषज्ञों का कहना है कि, बर्फीली सड़कों पर वाहन चलाते समय निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए:
  • स्नो टायर या चेन का इस्तेमाल करें - यह बर्फीली सतह पर बेहतर पकड़ सुनिश्चित करता है.
  • धीमी गति से गाड़ी चलाएं - अचानक ब्रेक लगाने से फिसलन बढ़ सकती है.
  • अनुभवी ड्राइवर रखें - ऐसे इलाकों में केवल वही गाड़ी चलाएं जिन्हें बर्फीले रास्तों पर गाड़ी चलाने का अनुभव हो.
  • मौसम की जानकारी लें - यात्रा से पहले मौसम और सड़क की स्थिति की जांच जरूर करें.

गजब:- बर्फ से ढकी इस चट्टान पर छिपा बैठा है एक तेंदुआ, क्या आपको दिखा

पर्यटकों के लिए चेतावनी

गुलमर्ग जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर रोमांचक सफर के साथ जिम्मेदारी भी जरूरी है. यह वीडियो सभी को याद दिलाता है कि बर्फीले इलाकों में ड्राइविंग को हल्के में नहीं लेना चाहिए. रोमांच का मजा तभी आता है, जब सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए. इस वीडियो को बना रहा शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि, या अल्लाह, बचा लें. दोबारा नहीं आउंगा मालिक, इस बार के लिए बचा लें. दोबारा नहीं आउंगा मालिक. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @kashmir_with_adil नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

Advertisement

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?