बैंड बाजा बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन, बग्घी पर चढ़कर किया ऐसा डांस देखता रह गया ससुराल

Dulhan Ki Baraat: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के वालों के बजाए लड़की वाले बारात लेकर आए. लोगों ने ऐसा नजारा बॉलीवुड फिल्मों में पहले भी देखा होगा, लेकिन प्रयागराज में यह लाइव देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्हे की जगह बारात लेकर निकली दुल्हन, शहर में बज गया 'नई सोच की बारात' का डंका

Bride Baraat in Prayagraj: प्रयागराज की सड़कों पर 25 नवंबर की रात कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर किसी के कदम थम गए. भीड़, लाइटें, डीजे और कैमरों के बीच एक सुनहरी रथ पर सजी दुल्हन तनु...अपनी बारात लेकर दूल्हे के घर जा रही थी. लोगों के चेहरे पर हैरानी भी थी और खुशी भी, जैसे कोई पुराना रिवाज अपनी जगह छोड़कर नई सोच को रास्ता दे रहा हो. इस रथ पर बैठी तनु सिर्फ एक दुल्हन नहीं थी, वह एक ऐसी बेटी हैं, जिसके पिता राजेश जायसवाल ने हमेशा सपने में देखा था कि उनकी बेटियों को भी वही धूमधाम मिले जो बेटों को मिलती है. वही सपना इस रात शहर की सड़कों पर उतर आया.

ये भी पढ़ें:-6 महीने से लापता मासूम जब लौटी...तो मां बाप से पहले पुलिसवालों को गले लगाकर रो पड़ी, Anand Mahindra ने कहा..

नई सोच वाली शादी (Dulhan Ke Baraat Le Jaane Ka Video)

आमतौर पर शादी में दूल्हा बारात लेकर आता है, लेकिन प्रयागराज के मूत्थीगंज में लोग जिस नजारे के गवाह बने, वह एकदम फिल्मी, लेकिन असली था. घोड़ी या घोड़ा नहीं...सीधे रथ. दूल्हा नहीं...सीधे दुल्हन. लड़का पक्ष नहीं...सीधे लड़की पक्ष की बारात.रास्ते में लोग लाइन लगाकर खड़े थे. मोबाइल कैमरे ओवरटाइम कर रहे थे. बुज़ुर्ग मुस्कुरा रहे थे, बच्चे उछल रहे थे और युवाओं को लग रहा था 'ये तो इतिहास बन रहा है' और सच में इतिहास बन रहा था.

ये भी पढ़ें:-गद्दे पर लेटे-लेटे 23 साल के बंदे ने जीत ली इतनी रकम, विजेता बोला- गर्लफ्रेंड ने कहा था कि तुम...

प्रयागराज में दुल्हन लेकर गई बारात (Bride Take Baraat To Groom Home)

दुल्हन आगे-आगे रथ पर थी, पीछे-पीछे करीब दो किलोमीटर लंबी बारात. डीजे की धुनें, रंगीन लाइटें, नाचते लोग...सब कुछ वैसा ही था जैसा एक बारात में होता है. बस फर्क इतना कि इस बार स्टार दूल्हा नहीं, दुल्हन थी. लोग इसे सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि जेंडर इक्वैलिटी का जश्न कह रहे हैं.

Advertisement

यूजर्स के मजेदार सवाल ‘अब विदाई कौन देगा?' (Tanu Rajat Wedding)

रील वायरल हुई और कमेंट सेक्शन मीम्स जोन बन गया. एक यूजर ने लिखा, दुल्हन बारात लेकर गई है…विदाई अब किसकी होगी? दूसरे यूजर ने लिखा, लगता है लड़का गरीब था…इसलिए लड़की को बारात ले जानी पड़ी. तीसरे यूजर ने लिखा, मेरी बुआ की शादी भी ऐसी हुई थी… कुछ नया नहीं भाई.

ये भी पढ़ें:-1 करोड़ के फ्लैट की EMI भरने के लिए Rapido चला रहा शख्स, ये कहानी रुला देगी

Advertisement

दूल्हे के घर पहुंचकर क्या हुआ? (Prayagraj viral video)

दूल्हे के घर पहुंचते ही परिवार ने परंपरा के मुताबिक आरती उतारी, स्वागत किया और खुशी से इस नई परंपरा को गले लगा लिया. माहौल इतना खूबसूरत था कि लोग सिर्फ शादी नहीं देख रहे थे, बल्कि एक समानता का उत्सव महसूस कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:-स्लीपर कोच में 4 बच्चों ने काटा जमकर बवाल, ऊपर चढ़ते हुए महिला की मुंह पर मारी लात, फूट पड़ा यात्री का गुस्सा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee Threatens BJP: यूपी टू बंगाल, SIR पर जारी है बवाल? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai