केयरटेकर की गोद में बैठना चाहता था हाथी का बच्चा, बार-बार कर रहा था ऐसी हरकत, आखिर में पूरी कर ही ली ज़िद

सोशल मीडिया पर हाथी के बच्चे का प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बार-बार अपने केयरटेकर की गोद में बैठने की जिद करता है. लोगों ने कहा - इतना क्यूट सीन पहले कभी नहीं देखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केयरटेकर की गोद में बैठना चाहता था हाथी का बच्चा

जानवरों की मासूमियत अक्सर दिल छू लेती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों हाथी के एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने केयरटेकर की गोद में बैठने की जिद करता नज़र आ रहा है. वैसे तो सोशल मीडिया पर अक्सर हाथियों के बहुत से मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, कुछ वीडियो खतरनाक तो कुछ बहुत क्यूट होते हैं. इंटरनेट पर अब वायरल हो रहा हाथी के बच्चे का ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. जिसे देख कोई भी अपना दिल हार बैठेगा.

हाथी का बच्चा ज़िद पर अड़ा रहा

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि छोटा हाथी बार-बार केयरटेकर के पास आता है और बार-बार उसे गोद में बैठाने की कोशिश करता है. केयरटेकर पहले तो हंसते हुए उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन हाथी का बच्चा अपनी जिद पर अड़ा रहता है. आखिरकार, उसकी मासूम जिद पूरी होती है और वह केयरटेकर की गोद में बैठ ही जाता है.

देखें Video:

लोग कर रहे प्यारे कमेंट्स

लोगों को यह वीडियो बेहद प्यारा लग रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @txxystory नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो पर ढेरों प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- “इतना प्यारा सीन तो कार्टून में भी नहीं देखा”, तो किसी ने कहा – “जानवर सच में सबसे सच्चे और मासूम दोस्त होते हैं. वैसे इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंसान और जानवर के बीच का रिश्ता कितना गहरा और भावनाओं से भरा होता है.

यह भी पढ़ें: खुद से भी लंबे इस 17 साल के बच्चे को देख हैरान रह गए द ग्रेट खली, बोले- मैं इसे WWE सुपरस्टार बनाना चाहता हूं

पेड़ के नीचे आराम से लेटा था शेरों का झुंड, पास जाकर हाथी ने भरी हुंकार, फिर जो हुआ, आपने पहले नहीं देखा होगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने Jyoti Singh विवाद पर तोड़ी चुप्पी, चुनाव से पहले बड़ा बयान
Topics mentioned in this article