9 घंटे ऑफिस, 4 घंटे रैपिडो का पार्ट टाइम, फिर घर का काम, आपको मोटिवेट करेगा गुरुग्राम के युवक का डे रूटीन  

इस वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है, खासकर वो सिंगल जिन्हें खुद कमाकर खाना है, उनके लिए जिंदगी किसी चैलेंज से कम नहीं है. सिंगल के लिए दिनभर ऑफिस में काम और फिर घर पर भी आकर काम करना इतना आसान नहीं हैं, जितना लोगों को लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोटिवेट करेगा गुरुग्राम के नौजवान का डे रूटीन  

सिंगल रहने वालों की लाइफ में कितना हार्डवर्क है, इस वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है, खासकर वो सिंगल जिन्हें खुद कमाकर खाना है, उनके लिए जिंदगी किसी चैलेंज से कम नहीं है. सिंगल के लिए दिनभर ऑफिस में काम और फिर घर पर भी आकर काम करना इतना आसान नहीं हैं, जितना लोगों को लगता है. अब इस वीडियो को देखें जिसमें गुरुग्राम (Gurugram) का एक नौजवान पहले तो 9 घंटे की ऑफिस की ड्यूटी बजाकर आता है और फिर रात को चार घंटे रैपिडो राइडर बनकर देर रात 2.30 बजे घर पहुंचता है और फिर अपना खाना खुद बनाकर कब खाता होगा और कब सोता होगा, इतना ही नहीं, अगली सुबह ऑफिस जाने के लिए कितने बजे उठता होगा, आइए जानते हैं.

महिला सुना रही थी गाना, हाथी करने लगा दुलार, प्यार जताने के लिए केयरटेकर की गोद में रख दिया पैर और फिर...

रात 2.30 बजे पहुंचता है घर  (A Gurgaon Man Job Routine Video)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक नौजवान रात को 2.30 बजे घर पहुंचता है, पहले तो बर्तन धोता है और फिर 3 बजे अपना खाना बनाने की तैयारी करता है. चूल्हे पर खाना चढ़ाने के बाद वह अपने पालतू डॉग को दूध देता है और वॉशिंग मशीन में गंदे कपड़े डालकर घर की साफ सफाई में जुट जाता है और इतने में खाना बनकर तैयार हो जाता है और फिर खुद खाना खाता है और अपने डॉग और उसके दोस्त को भी खाना को देता है. इस बाद वीडियो समाप्त हो जाता है. इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. अब इस वीडियो पर लोग इस नौजवान को दुआएं दे रहे हैं.

देखें Video:

लोगों के आ रहे मिक्स रिएक्शन (A Gurgaon Man Viral Viral)

इस पर एक ने लिखा है, 'भगवान करे तुम्हारी जेब कभी खाली ना हो'. दूसरा लिखता है, बहुत ही प्रेरणादायक, आपको मजबूती मिले, बस शुरुआती दिन स्ट्रगल के हैं और उसके बाद एक नया सवेरा होगा, बप्पा ब्लेस यू'. तीसरे ने लिखा है, 'भाई एक घंटा तो आपने वीडियो की एडिटिंग भी की है'. एक ने सलाह दी कि भाई ऑनलाइन घर से काम कर लो 30 से 40 हजार रुपये कमा लेंगे'. एक और लिखता है, 'जब भाई घर पर अकेला रहता तो इतने सारे बर्तन कैसे हुए'. यानि कुल मिलाकर वीडियो पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं, कोई इसे इंस्पिरेशनल बता रहा है तो कोई इसे स्क्रिप्टेड कह रहा है.

यह भी पढ़ें: पिता ने 52 साल की उम्र में पूरी की MBA की पढ़ाई, बेटे ने खुशी में दी सरप्राइज पार्टी, Video ने जीता सबका दिल

कॉलेज फंक्शन में स्टूडेंट ने रणवीर सिंह के गाने पर किया बवाल डांस, झूमकर ऐसे नाचा, मूव्स देख शोर मचाने लगे लोग

Advertisement

हवन के धुएं से बचने के लिए बच्चे ने किया धांसू जुगाड़, कंट्रोल नहीं होगी हंसी, यूजर्स बोले- क्यूट Iron Man

Featured Video Of The Day
Punjab Flood: बाढ़ पीड़ितों के लिए अनोखा सहारा, किन्नरों ने बढ़ाया मदद का हाथ | News Headquarter