बंदूक की नोक पर 4 बदमाशों ने लूटी जूलरी शॉप, बैग में भरकर ले गए एक-एक चीज, दुकान के अंदर का Video वायरल

इस घटना से पूरा इलाका दहशत में है और लोगों ने प्रशासन व पुलिस से इस सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह घटना पिछले बुधवार की है. इस घटना का पूरा सबूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बंदूक की नोक पर 4 बदमाशों ने लूटी जूलरी शॉप

ओडिशा (Odisha) में एक जूलरी शॉप (Jewellery Shop) पर हुई डकैती ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. यह घटना राज्य के क्योंझर जिले के हरिचंदनपुर बाजार स्थित जूलरी शॉप की है, जहां कुछ हथियारबंद लुटेरों ने महज 7 से 8 मिनट में पूरी दुकान लूटकर खाली कर दी थी. बदमाशों ने हथियार के दम पर इस लूट को अंजाम दिया. इस घटना से पूरा इलाका दहशत में है और लोगों ने प्रशासन व पुलिस से इस सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह घटना पिछले बुधवार की है. इस घटना का पूरा सबूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. दुकान में लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जूलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट

वीडियो में देखा जा रहा है कि हेलमेट पहने एक-एक कर चार लुटेरे दुकान में घुसते हैं और दुकान में रखा सारा सामान जैसे गोल्ड रिंग, चैन आदि को बैग में भर रहे हैं. दुकान में मौजूद मालिक और दो वर्कर्स डर की वजह से सारा सामन लुटेरों के बैग में भरते दिख रहे हैं और जब थोड़ी सी चूक हुई तो लुटेरों ने इनसे हाथापाई भी की. दुकान में कुल चार लोग थे, जिसमें एक ग्राहक भी था, जिसे बंदूक की नोक पर सोफे पर बैठाए रखा. चोरों ने जूलरी शॉप पूरी खाली कर दी और जब वे भागे तो दुकान के मालिक ने चोर-चोर चिल्लाने की कोशिश की. इसके बाद चोर सामान लेकर रफूचक्कर हो गये और फिर दुकानदार ने पुलिस से इसकी शिकायत की.

देखें Video:
 

पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और इन सभी चारों बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इलाके के सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं और एक-एक वाहन को रोककर तलाशी ली जा रही है. इस घटना को छह दिन हो चुके हैं और स्थानीय पुलिस को अभी तक इन लुटेरों का पता नहीं चला है. बदमाशों का कोई सुराग ना मिल पाने से स्थानीय लोगों में रोष उत्पन्न हो रहा है और वो प्रशासन से जल्द से जल्द इसकी बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पापा ने तो कमाल कर दिया... बेटी के स्कूल का पहला दिन, खुशी में पिता ने किया ऐसा काम, जो अबतक किसी ने नहीं किया होगा


 

Featured Video Of The Day
EC की Press Conference से पहले Akhilesh Yadav का बड़ा हमला: 'सुधार नहीं, परिवर्तन चाहिए' | SIR
Topics mentioned in this article