बिना किसी को नुकसान पहुंचाए किंग कोबरा ने किया मॉडल जैसा शानदार रैंप वॉक, लंबाई देख फटी रह जाएंगी आंखें - वायरल Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप तेजी से रेंगता हुआ नजर आ रहा है. देखने में वह किंग साइज का कोबरा लग रहा है, जिसकी लंबाई 10 फिट की बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नहीं देखा होगा सांप का रेंप वॉक, Video देख हिल जाएगा कलेजा

10 feet long King Cobra: जब भी सांपों का जिक्र होता है, इंसानों की रूह कांप जाती है. बता दें, देश और दुनिया में पाए जाने वाले सांप ज्यादातर जहरीले होते हैं, जिनके जहर से इंसान की जान पल भर में जा सकती है. ऐसे में लोगों को सांपों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. वहीं सांप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो देखने में किंग साइज का कोबरा लग रहा है. 

हिरण की गर्दन को मुंह में दबोचकर साथ उड़ा ले गई चील, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, कमज़ोर दिल वाले न देखें

10 फिट का किंग कोबरा का Video वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप तेजी से रेंगता हुआ नजर आ रहा है. देखने में वह किंग साइज का कोबरा लग रहा है, जिसकी लंबाई 10 फिट की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि ये सांप एक छोटी सी पहाड़ी के ऊपर चढ़ रहा है और पीछे से लोग चिल्ला रहे हैं. सांप का रंग काला है और उस पर धारियां बनी हुई है. जिन- जिन लोगों ने इस सांप को देखा, उनके मुंह से 'बाप रे' निकला. हालांकि सबसे अच्छी बात यह रही कि सांप लोगों को बिना नुकसान पहुंचाए जंगल की ओर निकल गया और लोगों ने भी सांप को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

देखें Video:
 

बता दें, ये वीडियो X अकाउंट @askbhupi की ओर से सेंड किया गया है. जिन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अरे, चम्पावत के खर्ककार्की गांव में 10 फीट का नाग साहब रैंप वॉक करते दिखे'. गांव वाले हैरान, बोले, "ये नागराज है या रील स्टार?" सांप महाराज स्टाइल मारके जंगल निकल गए.

Video: देख लोगों ने दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ये वीडियो धड़ाके से वायरल हो रहा है. जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक शख्स ने लिखा, ' चलो अच्छा है, लोगों ने सांप को पत्थर नहीं मारा और वह शांति से चला गया', दूसरे यूजर ने लिखा, ' किंग कोबरा सांप से हमेशा दूरी बनानी चाहिए', वहीं तीसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ' सांप की रैंप वॉक किसी मॉडल से कम नहीं लग रही है'.

यह भी पढ़ें: झील में चल रही थी कछुओं की राउंड टेबल मीटिंग, देखकर शॉक्ड हुए लोग, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video

Advertisement

सिर्फ एक टॉप बदलने से Video व्यूज में आया ऐसा उछाल, देखकर होगी हैरत, आखिर क्या है माजरा

पटना से चेन्नई की फ्लाइट में तमिल पायलट ने हिंदी में की ऐसी अनाउंसमेंट, वायरल हुआ Video, सुनकर आ जाएगा मज़ा


 

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Tragedy: वैष्णो देवी हादसा, पहाड़ों का सिग्नल क्या? | Vaishno Devi Yatra | X Ray Report