अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गन कंट्रोल लॉ पर किया हस्ताक्षर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को गन कंट्रोल लॉ पर हस्ताक्षर कर दिया.अमेरिका में बढ़ रहे शूटिंग की घटनाओं के बाद इस कानून को लाया गया है. अमेरिका में इस कानून की लंबी समय से मांग की जा रही थी. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को गन कंट्रोल लॉ पर हस्ताक्षर कर दिया.अमेरिका में बढ़ रहे शूट आउट की घटनाओं के बाद इस कानून को लाया गया है. अमेरिका में इस कानून की लंबी समय से मांग की जा रही थी. बाइडेन ने यूरोप में प्रमुख राजनयिक शिखर सम्मेलनों के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में कहा, "हालांकि यह बिल वह सब कुछ नहीं करता जो मैं चाहता हूं, लेकिन इसमें उन कार्यों को शामिल किया गया है जिनके लिए मैंने लंबे समय से आह्वान किया है जो कि जिंदगी बचाने के लिए जरूरी है."

गौरतलब है कि अमेरिका में शूट आउट की कई घटनाएं होती रहती है. अमेरिका में गन कल्चर काफी पुराना रहा है. इसके विरोध में कई बार देश में प्रदर्शन भी हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- 

Video : शिव सेना नेता की डिप्टी स्पीकर से मुलाकात, 16 बाग़ियों को अयोग्य घोषित किए जाने की मांग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: Rajnath Singh ने Brahmos Plant का किया उद्घाटन, 300 करोड़ है लागत | Defence Project
Topics mentioned in this article