'अगर रूस यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या कर देता है तो....?'- सवाल पर US के विदेश मंत्री ने दिया ये जवाब

इस टीवी शो के ट्विटर अकाउंट से ब्लिंकन के इंटरव्यू की एक छोटी वीडियो क्लिप में वह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनकी पूरी सरकार द्वारा दिखाए के जज्बे की तारीफ की. उन्होंने इस क्लिप में यूक्रेनी लोगों की तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
यूक्रेन को लेकर अमेरिकी विदेशमंत्री ने दिया ये बयान

रूस  और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग जारी है. रूस लगातार यूक्रेन के महत्वपूर्ण ठिकानों पर आक्रमण कर रहा है. इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हत्या भी कर देता है तो यूक्रेन के पास ऐसी योजना है कि मौजूदा सरकार बनी रहेगी. रूस अपने इरादों में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा. पत्रकार मार्गरेट ब्रेनन को विदेशी मामलों से जुड़े शो फेस द नेशन में अपनी प्रतिक्रिया के दौरान ब्लिंकन ने कहा कि वह एक दिन पहले यूक्रेन में थे और वहां के विदेशमंत्री दिमित्रो कुलेबा से मिले थे. हालांकि ज्यादा खुलासा किए बिना उन्होंने कहा कि उनके पास सरकार निरंतर चलती रहे इसे सुनिश्चित करने की योजना है.

इस टीवी शो के ट्विटर अकाउंट से ब्लिंकन के इंटरव्यू की एक छोटी वीडियो क्लिप में वह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनकी पूरी सरकार द्वारा दिखाए के जज्बे की तारीफ की. उन्होंने इस क्लिप में यूक्रेनी लोगों की तारीफ की.

रूस ने यूक्रेन से सरेंडर करने को कहा, यूक्रेनी शरणार्थियों की संख्या 10 लाख के पार पहुंची : 10 बातें

Advertisement

इससे पहले खबरें आई थीं कि रूस की ओर से जेलेंस्की को मारने की योजना बनाई जा रही है.  वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक कि रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने यूक्रेनियों को जानकारी दी थी कि विशेष चेचन स्पेशल फोर्सेज़ की यूनिट कादिरोविट्स को जे़लेंस्की को मारने के लिए भेजा गया है. द टाइम्स ने यूक्रेन के नेशनल सिक्योरिटी डिफेंस काउंसिल के सचिव ओलेस्की डेनीलोव के हवाले से बताया कि इन यूनिट्स को खत्म कर दिया गया.   

Advertisement

अमेरिका ने जेलेंस्की को यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद देश छोड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जेलेंस्की ने रूसी बमबारी के बीच अपने सुरक्षा दलों और निकट सहयोगियों के साथ राजधानी कीव में रुकने का ही फैसला किया था.कई देशों ने उनके इस फैसले की प्रशंसा की थी, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां भी शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें सम्मान, स्वतंत्रता और हिम्मत का चेहरा बताया था. इससे पहले एक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा था कि अगर किसी को लगता है कि यूक्रेन झुक जाएगा, तो वो यूक्रेन के बारे में कुछ नहीं जानता है और उसका यूक्रेन से कुछ लेना-देना नहीं है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें: रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में किया युद्धविराम का एलान, निकल सकेंगे भारतीय नागरिक

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: रोजगार, अनाज और सम्मान राशि...I.N.D.I.A गठबंधन का घोषणापत्र जारी
Topics mentioned in this article