तुर्की मूल की अमेरिकी पत्रकार उजाय बुलुत ने खोली पाकिस्तान की पोल, पश्चिमी देशों को चेताया

पीएमएमएल के प्रमुख नेताओं में ताल्हा सईद शामिल हैं, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद (लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक) का बेटा है, साथ ही लश्कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग भी नेतृत्व में शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जाय बुलुत की रिपोर्ट ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के दावों पर एक तरह से मुहर लगा दी है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पश्चिमी समाज, मीडिया और सरकारें जिहादी आतंकवाद की गहराई और बदलती रणनीतियों को समझने में असफल रही हैं
  • पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को समर्थन देकर क्षेत्रीय विस्तारवाद, जातीय सफाए और इस्लामीकरण को बढ़ावा दे रहा है
  • अमेरिकी पत्रकार उजाय बुलुत के अनुसार पश्चिमी देशों की संकीर्ण दृष्टि आतंकवाद-रोधी रणनीतियों को कमजोर कर रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी समाज, मीडिया और सरकारें अब भी “जिहादी आतंकवाद” को लेकर दूरदर्शिता की कमी दिखा रही हैं और पाकिस्तान समेत अन्य क्षेत्रों में इसकी गहराई, विचारधारा, प्रेरणाओं और बदलती रणनीतियों को समझने या प्रभावी ढंग से उससे निपटने में विफल रही हैं. इस स्थिति का लाभ उठाते हुए पाकिस्तान अपने क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को समर्थन दे रहा है, जो क्षेत्रीय विस्तारवाद, जातीय सफाए और व्यापक क्षेत्रीय इस्लामीकरण में संलिप्त हैं.

ऑपरेशन हेरोफ 2.0 से तबाही, पाकिस्तानी सैनिकों के लिए 10 घंटों में कब्रगाह बना बलूचिस्तान, 84 मरे

पश्चिमी देशों को चेताया

अमेरिकी मीडिया आउटलेट ‘पीजे मीडिया' के लिए लिखते हुए तुर्की मूल की पत्रकार उजाय बुलुत ने कहा, “कई पश्चिमी लोग जिहादी आतंकवाद को केवल विदेश नीति से जुड़ी शिकायतों या अलग-थलग घटनाओं के नजरिए से देखते हैं, न कि एक वैचारिक और धार्मिक रूप से प्रेरित परिघटना के रूप में. इसके कारण आतंकवाद-रोधी रणनीतियां कमजोर पड़ जाती हैं और कहीं न कहीं पाकिस्तान जैसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को अप्रत्यक्ष समर्थन भी मिल सकता है. यह संकीर्ण दृष्टि तब तक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाती रहेगी, जब तक जिहादी आतंकवाद और उसके समर्थकों के प्रति पश्चिमी विदेश नीति में मूलभूत बदलाव नहीं होता.”

ईरान में बड़ा ब्लास्ट, इमारत की दो मंजिल हो गईं राख, क्या अमेरिका-इजरायल का हाथ

भारतीय एजेंसियों की बात साबित हुई सच

उजाय बुलुत ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की सेना और सुरक्षा प्रतिष्ठान द्वारा समर्थित आतंकवादी संगठन दक्षिण एशिया में गंभीर सुरक्षा खतरा बने हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) एक पंजीकृत राजनीतिक दल है, जिसकी स्थापना 2023 में हुई और जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े नये राजनीतिक मोर्चे के रूप में देखा जाता है. लश्कर-ए-तैयबा को संयुक्त राष्ट्र की आईएसआईएस और अल-कायदा प्रतिबंध सूची (प्रस्ताव 1267) के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है.

AI ने खुद के लिए बनाई सोशल साइट, 32,000 AI एजेंट आए साथ, इंसानों को खतरे पर छिड़ी बहस, मस्क ने भी किया रिएक्ट

दुनिया की नजरों में धूल झोंक रहा पाकिस्तान

बुलुत के अनुसार, लाहौर मुख्यालय वाला पीएमएमएल एक इस्लामवादी एजेंडा को बढ़ावा देता है. पार्टी ने 2024 के आम चुनावों में देशभर में 200 से अधिक उम्मीदवार उतारे, जिनमें लाहौर और कराची जैसे प्रमुख क्षेत्रों के उम्मीदवार भी शामिल थे, हालांकि पार्टी को कोई सीट नहीं मिली. रिपोर्ट में कहा गया कि पीएमएमएल के प्रमुख नेताओं में ताल्हा सईद शामिल हैं, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद (लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक) का बेटा है, साथ ही लश्कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग भी नेतृत्व में शामिल हैं.

महिला कर्मचारी पर आया दिल तो पति को छोड़ने के लिए दिया 30 लाख डॉलर का ऑफर, फिर...

इसके अलावा, एक अन्य आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की पाकिस्तान में लोकप्रियता बढ़ी है. 2019–2020 के दौरान उभरा टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रॉक्सी संगठन बताया गया है, जिसे जानबूझकर “स्थानीय और धर्मनिरपेक्ष प्रतिरोध” के रूप में पेश किया गया, ताकि उसके इस्लामवादी स्वरूप को छिपाया जा सके और वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) के दबाव के बीच वैश्विक आतंकवाद निगरानी से बचा जा सके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sadhvi Prem Baisa Death Mystery: क्या साध्वी को कोई कर रहा था ब्लैकमेल? | NDTV India | Top News