'ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ', दबाव बढ़ाने के लिए अमेरिका का बड़ा कदम

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'तुरंत प्रभाव से, इस्लामी गणराज्य ईरान के साथ व्यापार करने वाला कोई भी देश, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ होने वाले सभी व्यापार पर 25% टैरिफ देगा. यह आदेश अंतिम और निर्णायक है.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला किया है.
  • ईरान के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में चीन, तुर्की, UAE और इराक शामिल हैं, जो इस नीति से प्रभावित होंगे.
  • ट्रंप ने कहा कि ईरान में निर्दोष प्रदर्शनकारियों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. यह कदम तेहरान पर दबाव बढ़ाने के लिए उठाया गया है, जो हाल ही में देशभर में फैले विरोध प्रदर्शनों को हिंसक तरीके से दबा रहा है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'तुरंत प्रभाव से, इस्लामी गणराज्य ईरान के साथ व्यापार करने वाला कोई भी देश, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ होने वाले सभी व्यापार पर 25% टैरिफ देगा. यह आदेश अंतिम और निर्णायक है.'

कौन-कौन हैं ईरान के व्यापारिक साझेदार देश?

आर्थिक डाटाबेस ट्रेडिंग इकोनॉमिक्स के अनुसार, ईरान के प्रमुख व्यापारिक साझेदार चीन, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और इराक हैं.

यह भी पढ़ें- हवाई हमले का विकल्प खुला है... ईरान को लेकर क्या है ट्रंप का प्लान? व्हाइट हाउस ने बताया

ईरान पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी में ट्रंप

यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब ट्रंप ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. मानवाधिकार संगठनों ने विरोध प्रदर्शनों में बढ़ती मौतों की रिपोर्ट दी है. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने को कहा, 'हवाई हमले कई विकल्पों में से एक हो सकते हैं जो विचाराधीन हैं.'

हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि ईरान के पास ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ के माध्यम से एक राजनयिक चैनल खुला है और निजी बातचीत में ईरान का रुख सार्वजनिक बयानों से काफी अलग है.

यह भी पढ़ें- भारत को लेकर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा 'न्यूज़'हैंडल फैला रहा था झूठ , ईरान ने सरेआम खोलकर रख दी पोल

Advertisement

निर्दोषों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी- ट्रंप

ईरान के मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि तेहरान की सड़कों पर निर्दोष लोगों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उनके अनुसार, ईरान ने प्रदर्शनकारियों की मौत से जुड़ी 'रेड लाइन' को पार कर लिया है. हालांकि, ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि ईरानी नेतृत्व ने बातचीत के लिए संपर्क किया है, लेकिन वे किसी भी बैठक से पहले कड़ी कार्रवाई करने की संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM: PM इन हिजाब की डिमांड, Faiz Khan ने Debate में Rashidi को धोया!
Topics mentioned in this article