'यह कूटनीति नहीं, मूर्खता है', ट्रंप की नीतियों पर भड़के कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजोम, यूरोपीय नेताओं से की एकजुट रहने की अपील

ट्रंप हाल के दिनों में ग्रीनलैंड से जुड़े अपने बयान और कदमों के चलते यूरोप में आलोचना का सामना कर रहे हैं. उन्होंने ग्रीनलैंड को अमेरिकी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए अपने दावे को बार-बार दोहराया है. इस पर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति पर कड़ा हमला बोला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने ट्रंप की यूरोप के प्रति नीति को कूटनीति नहीं बल्कि मूर्खता बताया है.
  • ट्रंप ने ग्रीनलैंड विवाद पर विरोध करने वाले यूरोपीय देशों पर दस प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है.
  • यूरोपीय संघ ने बढ़ते तनाव के बीच एक आपात शिखर बैठक बुलाकर संवाद और जवाबदेही की बात कही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति पर कड़ा हमला बोला है. दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में न्यूजोम ने ट्रंप के यूरोप को लेकर रुख को 'मूर्खता' करार देते हुए यूरोपीय नेताओं से कहा कि वे ट्रंप के दबाव में न आएं और एकजुट रहें.

न्यूजोम ने आरोप लगाया कि ट्रंप यूरोपीय देशों के साथ 'बहुत समय से खेलते आए हैं' और अब समय है कि यूरोप 'मजबूत और एकजुट होकर खड़ा हो.' उन्होंने कहा, 'यह कूटनीति नहीं है, यह मूर्खता है.'

ग्रीनलैंड विवाद और नए टैरिफ की धमकी से बढ़ी यूरोपीय बेचैनी

ट्रंप हाल के दिनों में ग्रीनलैंड से जुड़े अपने बयान और कदमों के चलते यूरोप में आलोचना का सामना कर रहे हैं. उन्होंने ग्रीनलैंड को अमेरिकी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए अपने दावे को बार-बार दोहराया है. ट्रंप ने हाल ही में Truth Social पर दावा किया कि उन्होंने NATO महासचिव के साथ हुई बातचीत में दावोस में 'संबंधित पक्षों' की बैठक तय की है और इस मुद्दे पर कोई पीछे हटना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें- ट्रंप की ये बातें दुनिया की बढ़ा देंगी और टेंशन, नाटो से लेकर पनामा तक सबको सीधा मैसेज

ट्रंप ने इसके साथ ही एक AI-जनित तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ ग्रीनलैंड पर अमेरिकी झंडा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर पर लिखा था, 'GREENLAND – US TERRITORY EST. 2026'

यूरोप के देशों पर 10% टैरिफ की धमकी

इसके चलते ट्रंप ने उन यूरोपीय देशों पर 1 फरवरी से 10% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है जो उनके ग्रीनलैंड प्लान का विरोध कर रहे हैं. जर्मनी और फ्रांस ने इस धमकी को 'ब्लैकमेल' करार दिया है. यूरोपीय बाज़ारों में भी इसका असर दिखा, जहां शेयरों में गिरावट और सोने-चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर झुकाव देखा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- धौंस के आगे नहीं झुकेगा यूरोप.... अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दावोस में विश्व नेताओं ने दिखाया आईना

EU ने बुलाई आपात बैठक 

तनाव बढ़ने के बाद यूरोपीय संघ ने गुरुवार (22 जनवरी) को आपात शिखर बैठक बुलाने की घोषणा की है. EU ने बयान जारी कर कहा कि वह 'टकराव नहीं, संवाद' चाहता है, लेकिन यदि जरूरी हुआ तो जवाब देने को तैयार है.

Advertisement

अमेरिकी राजनीति में गहराता ध्रुवीकरण

एक राज्य के गवर्नर द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंच पर अमेरिकी राष्ट्रपति की इतनी तीखी आलोचना अमेरिकी राजनीति में बढ़ते ध्रुवीकरण की ओर इशारा करती है. विदेश नीति traditionally व्हाइट हाउस का क्षेत्र माना जाता है, लेकिन दावोस जैसे वैश्विक मंच पर घरेलू मतभेदों का खुलकर सामने आना इस विभाजन को और उजागर करता है.

Featured Video Of The Day
America की Army ने Caribbean Sea में Venezuela के तेल Tank पर किया कब्जा | Trump | US