कोई अरबपति-कोई फिल्ममेकर… 4 ‘खास’ के साथ इतिहास बनाने निकला मस्क का स्पेसक्राफ्ट, जानिए स्पेस में क्या करेंगे?  

एलन मस्क की स्पेस टेक कंपनी SpaceX ने 31 मार्च को अपने क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट- Resilience  के जरिए एक प्राइवेट अंतरिक्ष यात्री मिशन को लॉन्च किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोई अरबपति-कोई फिल्ममेकर… 4 ‘खास’ के साथ इतिहास बनाने निकला मस्क का स्पेसक्राफ्ट, जानिए स्पेस में क्या करेंगे?  
SpaceX के Fram2 मिशन के लिए चालक दल

एलन मस्क की स्पेस टेक कंपनी SpaceX ने 31 मार्च को अपने क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट- Resilience  के जरिए एक प्राइवेट अंतरिक्ष यात्री मिशन को लॉन्च किया. यह मिशन खास है क्योंकि दुनिया में ऐसा पहली बार होगा जब किसी क्रू को लेकर यानी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसक्राफ्ट ध्रुवों (पोल्स) के ऊपर से गुजरेगा. इस स्पेसक्राफ्ट को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए NASA के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. लगभग 10 मिनट बाद अंतरिक्ष यान फाल्कन 9 के ऊपरी चरण से अलग हो गया.

चलिए आपको आसान भाषा में बताते हैं कि यह मिशन क्या है और क्यों खास है?

आपके लिए सबकुछ एकदम सिंपल कर देते हैं. यह स्पेस टेक कंपनी SpaceX का मिशन है और इस मिशन का नाम है Fram2. इस मिशन को  SpaceX के क्रू ड्रैगन कैटेगरी के स्पेसक्राफ्ट Resilience के जरिए भेजा गया है. इस स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में जिस रॉकेट पर रखकर लॉन्च किया गया वो फाल्कन 9 है. 

इस मिशन के साथ छठी बार ऐसा है जब क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को नासा के इतर काम में लाया गया है. यानी नासा का अंतरिक्ष यात्री इससे स्पेस में नहीं जा रहा है. "Fram2" मिशन के चालक दल में मिशन कमांडर चुन वांग, व्हीकल कमांडर जैनिक मिकेलसेन, मिशन पायलट राबिया रोगे और मिशन स्पेशलिस्ट और मेडिकल ऑफिसर एरिक फिलिप्स शामिल हैं.

मिशन खास क्यों है?

Fram2 मिशन इसलिए खास है क्योंकि यह 90 डिग्री के झुकाव के साथ ध्रुवीय कक्षा में जाने वाला पहला क्रू मिशन है. यह इस मिशन को लो अर्थ ऑर्बिट से सीधे उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर उड़ान भरने की अनुमति देता है. इससे पहले, सोवियत रूस ने अपने वोस्तोक मिशनों को स्पेस में भेजा था लेकिन उसमें  उच्चतम झुकाव 65 डिग्री था. 

Advertisement

मिशन पर क्या करेंगे अंतरिक्ष यात्री 

मिशन वेबसाइट के अनुसार मिशन तीन से पांच दिनों का होगा. ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट और चालक दल ध्रुवीय कक्षा से पृथ्वी का पता लगाएंगे और पहली बार पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर से उड़ान भरेंगे. वे लंबी अवधि के अंतरिक्ष अन्वेषण (स्पेस एक्सप्लोरेशन) और अंतरिक्ष में मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को समझने और क्षमताओं को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए डिजाइन किए गए 22 रिसर्च भी करेंगे. 

Advertisement
Fram2 मिशन में चालक दल अंतरिक्ष में पहला एक्स-रे लेने, मांसपेशियों और स्केलटन मास को बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज स्टडी करने और माइक्रोग्रैविटी में मशरूम उगाने की योजना बना रहे हैं. 

यह अंतरिक्ष यात्री जब धरती पर वापस लौटते समय कैप्सूल के अंदर होंगे और कैप्सूल समुंद्र में गिरेगा तो ये उस कैप्सूल से खुद ब खुद बाहर आएंगें. अभी उन्हें एक टीम जाकर बाहर निकालती है. 

Advertisement

अमीरों का मिशन ‘स्पेस घूमो'

  • Fram2 के मिशन कमांडर चुन वांग हैं, जो चीन में पैदा हुए एक क्रिप्टोकरेंसी अरबपति हैं, लेकिन अब माल्टा में नागरिकता का दावा करते हैं. उन्होंने और स्पेसएक्स ने अगस्त 2024 में Fram2 को लेकर अपने प्लान की घोषणा की.
  • जैनिक मिकेलसेन नॉर्वे की सिनेमैटोग्राफर हैं और फ्रैम2 के लिए व्हीकल कमांडर हैं. वो स्पेसक्राफ्ट के संचालन की देखरेख कर रही हैं, विशेष रूप से लॉन्च और स्प्लैशडाउन के समय. 
  • जर्मनी की रोबोटिक्स रिसर्चर्स राबिया रोगे मिशन पायलट और ऑर्बिट में जाने वाली पहली जर्मन महिला हैं.
  • एरिक फिलिप्स ऑस्ट्रेलिया के एक पेशेवर ध्रुवीय खोजकर्ता (स्पेस एक्सप्लोरर) हैं. वो लगभग 30 बार ध्रुवों पर जा चुके हैं. Fram2 के मिशन स्पेशलिस्ट और मेडिकल ऑफिसर हैं.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक पर RSS प्रमुख के इस बयान की हो रही है चर्चा
Topics mentioned in this article