गुरुवार की सुबह यूक्रेन के लोगों की नींद रूस की तरफ से युद्ध के आह्वान (Ukraine-Russia War) के साथ खुली. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार की तड़के सुबह पड़ोसी देश यूक्रेन पर चढ़ाई (Russia Invasion in Ukraine) का आदेश दे दिया था. युद्ध के पहले दिन को लेकर रूस ने कहा है कि उसका पहला दिन सफल रहा है और उसने अपने सारे लक्ष्य पूरे कर लिए हैं. रूस ने यह भी बताया है कि उसने जमीन पर यूक्रेन के 83 टारगेट को नष्ट कर दिया है. आधिकारिक रिपोर्ट्स की मानें तो रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर कुल 203 हमले किए. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका पर तंज कसते हुए कहा है कि दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क हमले के वक्त दूर खड़े बस देखता रहा.
उधर, रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार को आदेश देने की गुहार लगााई गई है. स्वदेश वापसी तक यूक्रेन में फंसे बच्चों को मेडिकल सुविधा, रहने और खाने की व्यवस्था करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में वकील विशाल तिवारी ने जनहित याचिका दाखिल की है. आज तिवारी अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग के लिए मेंशन करेंगे.
भारतीयों को निकालने के लिए भारत हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमेनिया की मदद ले रहा है. हंगरी में भारतीय दूतावास ने गाइडलाइंस जारी की हैं.
बता दें कि यूक्रेन पर रूस का यह हमला दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह किसी यूरोपीय देश पर पहली बार इतना बड़ा हमला हुआ है. यूक्रेन ने रूस का तीन मोर्चों से सामना किया क्योंकि यूक्रेन को रूस ने जमीन, आसमान और समंदर के रास्ते घेर लिया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने एक वीडियो संदेश में बताया कि लड़ाई के पहले दिन 137 मौतें हुई हैं, वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
रूस से लड़ने के लिए हमें 'अकेला छोड़' दिया गया, युद्ध के पहले दिन 137 की मौत : यूक्रेन राष्ट्रपति
इस हमले के बाद दुनियाभर के देशों में हलचल है. कई पश्चिमी देशों ने रूस को कई चेतावनियां दी हैं और उसके खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए हैं. NATO, EU और G7 जैसे समूहों के नेताओं ने इस आक्रमण की भर्त्सना की है और रूस को इसके लिए परिणाम भुगतने की बात कही है.
Here are the LIVE Updates on Ukraine Russia Crisis:
टाटा की स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष सरकारी चार्टर फ्लाइट के रूप में एयर इंडिया 26 फरवरी को दिल्ली और मुंबई से बुखारेस्ट (रोमानिया) और बुडापेस्ट (हंगरी) के उड़ानें संचालित करेगी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कीव से एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह अपने लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और रूसी आक्रमण से कीव की रक्षा के लिए डटे रहने की प्रतिज्ञा ली. जेलेंस्की ने राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर खड़े होकर कहा, "हम सब यहीं हैं. हमारी सेना यहां है. हमारे नागरिक यहां हैं. हम सब यहां अपनी स्वतंत्रता, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और इसी तरह से यहां खड़े रहेंगे."
यूक्रेन में फंसे मेडिकल के छात्रों ने सुनाई आपबीती, 'मेट्रो स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही. पानी की सप्लाई बंद हो गई है.'
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय लोगों को निकालने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. इन लोगों में स्टूडेंट्स की अच्छी खासी तादाद है. सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 470 से अधिक भारतीय स्टूडेंट्स को रोमानिया के रास्ते से यूक्रेन से निकाला जाएगा.
क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन 'यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के लिए' बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए 'तैयार' हैं. (एएफपी)
यूरोपीय संघ के प्रवक्ता ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति यूक्रेन में 'नाजियों' की तरह बर्ताव कर रहे हैं. (एएनआई)
यूक्रेन पर हमले के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. उन्होंने यूक्रेन के साथ 'बातचीत' का आह्वान किया. चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. (एएफपी)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पश्चिमी देश रूस के हमले के खिलाफ यूक्रेन की धीमी रफ्तार से मदद कर रहे हैं. उन्होंने रूस से लड़ने के लिए 'लड़ाई के अनुभव' वाले यूरोपीय लोगों का आह्वान किया. (एएफपी)
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अगर यूक्रेन की फौज 'हथियार डाल' देती है तो रूस बातचीत के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवाब मलिक ने आज घोषणा कि यूक्रेन में फंसे ओडिशा के लोगों और छात्रों को वापस लाने का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. इससे पहले, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर बातचीत की. ओडिशा सरकार की ओर से इमरजेंसी नंबर भी जारी किया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात की. उन्होंने पश्चिमी देशों से रूस का मुकाबला करने का आह्वान किया.
हंगरी में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं.