अफगानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला, सभी उड़ानें बंद : एयरपोर्ट प्रमुख

काबुल में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने रॉकेट हमले की पुष्टि की है. तालिबान ने कंधार के बाहरी इलाके में हफ्तों तक लगातार हमले किए हैं, जिससे यह डर पैदा हो गया है कि विद्रोही प्रांतीय राजधानी पर कब्जा करने की कगार पर हैं.

अफगानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला, सभी उड़ानें बंद : एयरपोर्ट प्रमुख

तालिबान ने कंधार हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला किया है. (सांकेतिक तस्वीर)

काबुल:

अफगानिस्तान (Afganistan) के दक्षिणी हिस्से में स्थित कंधार हवाई अड्डे (Kandhar Air port) पर आतंकी संगठन तालिबान ने बीती रात रॉकेट से हमला (Rocket attack) किया है. समाचार एजेंसी AFP ने हवाई अड्डे के प्रमुख मसूद पश्तून के हवाले से कहा है कि एयरपोर्ट पर कम से कम तीन रॉकेट दागे गए हैं. इसकी वजह से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. तालिबान देश भर में ऐसे हमले करता रहा है.

हवाईअड्डे के प्रमुख मसूद पश्तून ने AFP को बताया, "कल रात हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए. उनमें से दो रनवे से टकरा गए... इस वजह से हवाईअड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं." पश्तून ने कहा कि रनवे की मरम्मत का काम चल रहा है और उम्मीद है कि रविवार को हवाईअड्डा चालू हो जाएगा.

काबुल में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने रॉकेट हमले की पुष्टि की है. तालिबान ने कंधार के बाहरी इलाके में हफ्तों तक लगातार हमले किए हैं, जिससे यह डर पैदा हो गया है कि विद्रोही प्रांतीय राजधानी पर कब्जा करने की कगार पर हैं.

भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की पहचान की पुष्टि करने के बाद तालिबान ने क्रूरता से कर दी हत्या : रिपोर्ट

कंधार का हवाई अड्डा अफ़ग़ानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर पर आतंकवादियों को हावी होने से रोकने के लिए आवश्यक रसद और हवाई सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से तालिबान ने फिर से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. अफगान सेना से उसका टकराव बढ़ गया है. तालिबान कंधार पर कब्जा करने की फिराक में है, जो अब तक अफगान सेना के कब्जे में है.