चीन में फिर से डरा रहा है कोरोना, 1 दिन में 30 हजार से ज्यादा केस आए सामने

चीन में कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन, सामूहिक परीक्षण और यात्रा प्रतिबंधों जैसे उपाय अपनाए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर लोगों में आक्रोश

चीन के बढ़ते कोविड मामलों ने एक बार फिर से डरा दिया है. दरअसल महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में कोरोना के केस रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो ने कहा कि चीन में बुधवार को 31,454 मामले दर्ज किए , जिनमें 27,517 मामले बिना लक्षणों के सामने आए. चीन में कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन, सामूहिक परीक्षण और यात्रा प्रतिबंधों जैसे उपाय अपनाए जा रहे हैं.

हालांकि कोरोना के नए मामले चीन की 1.4 बिलियन की विशाल आबादी की तुलना में काफी कम है. लेकिन बीजिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के तहत, महामारी के हल्के प्रकोप से भी पूरे शहरों को बंद कर सकते हैं और संक्रमित रोगियों के संपर्कों में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा सकता है. जीरो कोविड पॉलिसी ने देश में काफी आक्रोश भी पैदा किया. नतीजतन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में विरोध भी देखने को मिले.

ये भी पढ़ें : बर्तन धोने को कहने पर McDonald's के स्टाफ ने बीच शिफ्ट में छोड़ी नौकरी : रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड के फेसटाइम पर देखी दूसरी महिला, गुस्साई गर्लफ्रेंड ने प्रेमी के घर में लगाई आग

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?
Topics mentioned in this article