दूतावास कर्मचारियों सहित 200 से अधिक भारतीय काबुल में फंसे : सूत्र

तालिबान में जो भारतीय फंसे हुए हैं, उनमें भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस यानी ITBP के करीब 100 जवान भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
काबुल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्‍या में लोग जमा है जो जल्‍द से जल्‍द देश से बाहर निकलना चाहते हैं
नई दिल्‍ली:

Afghanistan crisis: अफगानिस्‍तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के नियंत्रण के बीच कई भारतीय अभी वहां फंसे हुए हैं. सूत्रों ने NDTV को बताया कि विदेश मंत्रालय के स्‍टाफ और इनकी सुरक्षा के लिए तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित 200 से अधिक भारतीय इस समय काबुल में फंसे हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि एक भारतीय विमान इस समय काबुल एयरपोर्ट पर खड़ा है. सूत्रों ने बताया कि बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि भारतीय मिशन कम्‍पाउंड (Indian mission compound) से स्‍टाफ को एयरपोर्ट तक कैसे लाया जाए क्‍योंकि तालिबान ने शहर में कर्फ्यू लगा रखा है. 

चीन ने कहा, तालिबान के साथ "दोस्ताना रिश्ते" के लिए तैयार 

तालिबान में जो भारतीय फंसे हुए हैं, उनमें भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस यानी ITBP के करीब 100 जवान भी शामिल हैं, इन पर अफगानिस्‍तान में भारतीय मिशन की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी है. अफगानिस्‍तान के बिगड़े हालात के बीच काबुल एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते काबुल हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान का परिचालन नहीं हो सकेगा. अधिकारियों ने कहा कि काबुल हवाईअड्डे से अब कोई भी उड़ान संचालित नहीं हो सकती हैं क्योंकि हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है. काबुल हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है यह बताने के लिए एक NOTAM या एयरमैन को नोटिस जारी किया गया है. 

अफगानिस्‍तान संकट पर कांग्रेस का सवाल, 'पीएम और विदेश मंत्री चुप्‍पी तोड़ें और देश को बताएं कि...'

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट सेक्रेटरी, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर निकासी योजना (evacuation plan)के बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं. कोशिश यही है वहां फंसे भारतीयों को जल्‍द से जल्‍द बाहर निकाला जाए. सूत्रों ने यह भी कहा कि यह बड़ा सवाल है कि भारतीय स्‍टाफ को तीन चार दिन पहले क्‍यों नहीं निकाला गया जब अफगानिस्‍तान के हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे थी और तालिबान वहां अपनी पकड़ बढ़ाता जा रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ED Raid Bhupesh Baghel | भूपेश बघेल के बेटे के घर पर ईडी की छापेमारी पर क्या बोली BJP?
Topics mentioned in this article