गुजरात के बनासकांठा जिले में 18 वर्षीय चंद्रिका चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई चंद्रिका ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपने प्रेमी को "मुझे बचाओ" का मैसेज भेजा था चंद्रिका का परिवार उसके प्रेम संबंध और मेडिकल पढ़ाई को 'इज्जत के खिलाफ' मानता था