विज्ञापन
This Article is From May 02, 2015

अब लोगों के जीवित बचे होने की संभावना कम : नेपाल सरकार

अब लोगों के जीवित बचे होने की संभावना कम : नेपाल सरकार
काठमांडू: नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़ कर 6,600 के पार पहुंच गई है। भूकंप से देश के 26 जिले प्रभावित हैं। नेपाल के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

नेपाल के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता लक्ष्मी प्रसाद ने न्यूज एजेंसी से कहा कि तबाही को आए एक हफ्ता बीत चुका है। हम राहत कार्य में अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अब मलबे में लोगों के जीवित होने की संभावना कम है।

समाचार चैनल 'कांतिपुर न्यूज' के मुताबिक, नेपाल पुलिस ने बताया कि 26 अप्रैल को आए भूकंप में घायलों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है। भूकंप में 12,064 घर नष्ट हो गए हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कमल सिंह बैम के मुताबिक, 'यह सिर्फ प्राथमिक आंकड़े हैं। हम अभी भी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।' नेपाल के विभिन्न भागों तातोपानी, चौतारा, लुक्ला, रुमझातर, डोलखा और लंगतांग से गुरुवार को 117 विदेशी और नेपाली नागरिकों को काठमांडू लाया गया।

नेपाल सेना ने कहा कि उसने अभी तक 748 घायलों का इलाज किया है, जिसमें से 326 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। सेना गुरुवार को इलाज के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 248 घायलों को काठमांडू लेकर आई। इस खोज, बचाव और राहत अभियान में लगभग 20 हेलीकॉप्टर शामिल हैं।

सेना के दलों ने प्रभावित जिलों में 11,250 किलोग्राम राहत सामग्री वितरित की है, जिसमें सोलुखूंबु, रसूवा, सिंधूपालचौक और डाडिंग जिले शामिल हैं।

जॉर्डन, चीन, इटली, फ्रांस, इंडोनेशिया, सिंगापुर जैसे विभिन्न देशों से भी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में सहयोग के लिए बचाव और चिकित्सा दल काठमांडू पहुंच गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल में भूकंप, नेपाल में मृतकों की संख्या, नेपाल पुलिस, Nepal, Nepal Earthquake, Nepal Death Toll, Nepal Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com