इजरायल (Israel) ने यमन विद्रोहियों के खिलाफ शनिवार को बड़ा हमला किया है. इजरायल ने यमन विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह शहर होदैदा पर हमला बोला है. एएफपी के एक संवाददाता और हूती द्वारा संचालित मीडिया ने बताया कि इजरायल ने बंदरगाह में एक ईंधन डिपो को निशाना बनाया. हमले के बाद इलाके में भीषण आग लग गई और धुएं का गुबार उठते देखा गया है. इजरायल की सेना ने कहा है कि उसके युद्धक विमानों ने शनिवार को "हूती आतंकवादी शासन के सैन्य ठिकानों" पर हमला किया है.
हूती आतंकी शासन के ठिकानों पर हमला : इजरायल
हमलों के बाद इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कुछ समय पहले आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने हाल के महीनों में इजरायल के खिलाफ किए गए सैकड़ों हमलों के जवाब में यमन में अल हुदायदाह पोर्ट के इलाके में हूती आतंकवादी शासन के सैन्य ठिकानों पर हमला किया."
विस्फोटों की कई जोरदार आवाजें सुनी गईं
होदैदा में एएफपी संवाददाता ने विस्फोटों की कई जोरदार आवाजें सुनी हैं. वहीं हूती संचालित अल मसीरा टेलीविजन ने बंदरगाह पर "ईंधन भंडारण सुविधाओं" को निशाना बनाने वाले हमलों की सूचना दी है.
इजरायल ने यह हमले ऐसे वक्त में किए हैं, जब एक दिन पहले हूती ने अपने ड्रोन हमले में इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया था और तेल अवीव में एक शख्स की हत्या कर दी थी. उसके बाद इजरायल ने जवाबी हमले की धमकी दी थी.
हूती ने नहीं बताई हताहतों की संख्या
इजरायल के हमले को लेकर हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान भी सामने आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमलों की श्रृंखला के लिए इजरायल को दोषी ठहराया और कहा कि हमलों में कुछ लोग हताहत हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हताहतों की संख्या बताए बिना एक बयान में कहा, "होदैदा बंदरगाह में तेल भंडारण सुविधाओं पर इजरायली दुश्मन के हमले" में मौतें हुई हैं और चोटें आई हैं."
ये भी पढ़ें :
* UNRWA के लिए भारत ने जारी की 2.5 मिलियन डॉलर की पहली किस्त, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करता है संगठन
* इजरायल में वेस्ट नाइल बुखार का प्रकोप, मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई, मच्छरों से फैलती है ये बीमारी
* फिलस्तीनियों को शरण देने वाले गाजा के एक स्कूल पर हमले में 27 की मौत : रिपोर्ट