"सेडर टेबल पर एक कुर्सी खाली रखें" : गाज़ा पट्टी में बंधकों के परिवारों का आह्वान

ओफिर एंग्रेस्ट ने कहा, "सेडर की रात करीब आ रही है और इस साल हमें एक खाली कुर्सी छोड़नी होगी". बता दें कि ओफिर के भाई माटन का 7 अक्टूबर को तेल अवीव में बंधक परिवारों की साप्ताहिक सभा के दौरान सैकडों लोगों के साथ अपहरण कर लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इज़रायल का मानना है गाजा में 129 लोग बचे हैं, जिनमें से 34 लोगों को मृत मान लिया गया है.
तेल अवीव:

बंधक बनाए गए बंधकों के परिवारों ने शनिवार को यहूदी इजरायलियों से सोमवार को फसह की शुरुआत के अवसर पर अपने पारंपरिक सेडर भोजन में एक खाली कुर्सी छोड़ने की अपील की. ओफिर एंग्रेस्ट ने कहा, "सेडर की रात करीब आ रही है और इस साल हमें एक खाली कुर्सी छोड़नी होगी". बता दें कि ओफिर के भाई माटन का 7 अक्टूबर को तेल अवीव में बंधक परिवारों की साप्ताहिक सभा के दौरान सैकडों लोगों के साथ अपहरण कर लिया गया था.

यह घोषणा करते हुए वह इजरायली कैबिनेट (Israel Cabinet) को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा, "6 महीने से अधिक समय के बाद, आप बस मेरा और बंधकों के परिवारों का अपमान कर रहे हैं." इस विचार का इज़रायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में समर्थन किया था.

हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़रायल पर अपने अभूतपूर्व हमले के दौरान लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया था. इज़रायल का मानना है कि गाजा में 129 लोग बचे हैं, जिनमें से 34 लोगों को मृत मान लिया गया है. वहीं, नवंबर में युद्ध विराम के बाद लगभग 100 लोगों को रिहा कर दिया गया था. 

Advertisement

प्रसिद्ध इजरायली जासूस एली कोहेन की बेटी सोफी कोहेन बेन डोर ने भी सभा में बात की. उनके पिता को 1960 के दशक की शुरुआत में सीरिया में कुलीन वर्ग में घुसपैठ करने के बाद 1965 में दमिश्क में फांसी दे दी थी और उनका शव कभी भी इज़रायल नहीं लौटाया गया था. उन्होंने कहा, "उनका शव अभी भी सीरिया में एक अज्ञात स्थान पर 60 वर्षों से रखा हुआ है."

Advertisement

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath ने की Abu Azmi का इलाज करवाने की बात तो नाराज हुए Akhilesh Yadav | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article