इजरायल के साथ युद्ध को लेकर हमास का दावा- 'गाजा में अब तक 20 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत'

गाजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि फिलिस्‍तीनी क्षेत्र में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 20,915 लोग मारे गए हैं. साथ ही मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 54,918 लोग घायल भी हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
7 अक्‍टूबर को शुरू हुई जंग के कारण व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इजरायल और हमास की जंग में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है
  • हमास ने कहा कि युद्ध के दौरान गाजा में अब तक 20,915 लोग मारे गए हैं
  • साथ ही मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 54,918 लोग घायल भी हुए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
गाजा:

इजरायल और हमास की जंग (Israel-Hamas War) थमने का नाम नहीं ले रही है. यही कारण है कि मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इस युद्ध का दंश सबसे ज्‍यादा गाजा (Gaza) के लोगों को झेलना पड़ा है. हमास शासित गाजा पट्टी के कब्‍जे वाले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि गाजा में मौतों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है. साथ ही युद्ध में मरने वालों के अलावा 11 हफ्ते के दौरान 54 हजार से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. 

गाजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि फिलिस्‍तीनी क्षेत्र में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 20,915 लोग मारे गए हैं. साथ ही मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 54,918 लोग घायल भी हुए हैं. 

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध कब रुकेगा, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. इजरायल ने सोमवार को कहा कि वह हमास के खिलाफ गाजा में लड़ाई तेज कर रहा है. 

Advertisement
युद्ध के कारण मध्‍य-पूर्व में बढ़ रहा है तनाव  

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास का समर्थन कर रहे ईरान ने इजरायल पर सीरिया में एक वरिष्‍ठ रिवोल्‍यूशनरी गार्ड जनरल की हत्‍या का आरोप लगाया है. साथ ही ईरान ने बदला लेने की कसम खाई है. ऐसे में पूरे मध्‍य पूर्व में तनाव बढ़ गया है. 

Advertisement
इजरायल ने खाई है हमास को कुचलने की कसम 

बता दें कि 7 अक्‍टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. जिसमें करीब 1140 लोगों की मौत हो गई थी. हमले के दौरान 150 से अधिक लोगों को भी हमास ने बंधक बना लिया था. जिसके बाद इजरायल ने हमास को कुचलने की कसम खाई थी और जवाबी सैन्‍य अभियान शुरू किया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "अगर भारत-पाकिस्तान वार्ता नहीं हुई तो गाजा, फिलिस्तीन जैसा ही हश्र होगा...": फारूक अब्दुल्ला
* "हम नहीं रुकेंगे": अमेरिका की 'अनदेखी' कर इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास पर हमले किये तेज
* Video: गाजा में हमास की सुरंग के अंदर 5 बंधकों के शव मिले

Advertisement
Featured Video Of The Day
Obesity: Under-30 Couples के मोटापे पर चिंताजनक रिपोर्ट | Khabron Ki Khabar