Israel Hamas War Live Updates: इजरायल-हमास युद्ध का आज 16वां दिन है. यह युद्ध अब एक भयंकर रूप ले चुका है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग मारे गए है और भारी संख्या में लोग घायल हैं. इस युद्ध से जुड़ी ताजा अपडेट ये है कि इजरायल ने गाजा पर एयरस्ट्राइक किया है. जिसमें आज कम से कम 11 फिलिस्तीनी के मारे जाने की खबर है. वहीं, गाजा ने कहा है कि इजरायल के हवाई हमलों में सैकड़ों बच्चों सहित कम से कम 4,385 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इससे पहले इजरायल द्वारा चेतावनी दी गई थी कि वह गाजा के उत्तर में अपने हमलों को बढ़ाएगा.इसलिए इजरायल ने गाजावासियों से दक्षिण की ओर जाने का आह्वान किया.जिसमें कहा गया था कि गाजा के लोग पनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर बढ़ें. इजरायली सेना प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, "हम गाजा सिटी के क्षेत्र में हमला करना जारी रखेंगे और हमले बढ़ाएंगे."
Here are the Live Updates on Israel-Hamas War:
israel-Palestine conflict: इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध (Israel Gaza War) के बीच भारत ने मदद के लिए हाथ आगे बढा़ते हुए गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी है. विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि भारत गाजा के लोगों के लिए मदद भेज रहा है. उन्होंने बताया कि फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की फ्लाइट इजिप्ट में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गई है.
Israel-Hamas War News Live: इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध से गाजा में स्थिति बदत्तर होती जा रही है. गाजा के अस्पतालों में संसाधनों की कमी से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा संगठन ने शनिवार को कहा कि गाजा के अस्पतालों में संसाधनों की भारी कमी है. गाजा में डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि समय से पहले जन्मे 130 बच्चों का जीवन ईंधन की कमी की वजह से खतरे में हैं.
इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध (Israel Gaza War) के बीच हमास ने इजिप्ट और कतर की मध्यस्थता के बाद अमेरिका के दो बंधकों को शुक्रवार को रिहा कर दिया.वहीं हमास ने दावा किया कि वह मानवीय आधार पर दो और बंधकों को रिहा करना चाहता था लेकिन इजरायल ने बंधकों को वापस लेने से इनकार कर दिया. अब इजरायल ने हमास के इस दावे को सिर्फ पब्लिसिटी बताया है. पूरी खबर पढ़ें...
Israel-Hamas War Live Updates: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव का मसौदा पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.
Israel-Hamas War News Live: इजरायल ने रविवार को दावा किया कि उसने वेस्ट बैंक के जेनिन में एक मस्जिद पर हवाई हमला कर हमास और इस्लामिक जिहाद के "आतंकवादी गुर्गों" को ढेर कर दिया. ये आतंकी किसी हमले की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन इजरायली सेना ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पूरी खबर पढ़ें...