Coldplay Kiss Cam: एस्ट्रोनॉमर के CEO के बाद HR हेड क्रिस्टिन का भी इस्तीफा, दोनों का वीडियो हुआ था वायरल

Coldplay Kiss Cam Viral Video: क्रिस्टिन कैबोट का कंपनी के पूर्व CEO एंडी बायरन के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान "किस-कैम" मोमेंट वायरल हुआ था.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एस्ट्रोनॉमर की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
  • कंपनी के पूर्व CEO एंडी बायरन ने भी इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद पीट डेजॉय ने अंतरिम CEO का पद संभाला.
  • कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान किस कैम में एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट का वायरल वीडियो सामने आया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Coldplay Kiss Cam Viral Video: अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की चीफ पीपुल ऑफिसर (HR हेड) क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. क्रिस्टिन कैबोट का कंपनी के पूर्व CEO एंडी बायरन के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान "किस-कैम" मोमेंट वायरल हुआ था.  एस्ट्रोनॉमर ने बीबीसी को दिए एक बयान में कहा कि HR हेड कैबोट अब कंपनी में नहीं हैं और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. एंडी बायरन ने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एस्ट्रोनॉमर के को-फाउंडर और चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय ने अंतरिम CEO का पद संभाला है.

दरअसल 16 जुलाई को मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो में कोल्डप्ले का एक कॉन्सर्ट हो रहा था. इस दौरान किस कैम (जिसमें दर्शकों पर फोकस करके उन्हें किस करने को कहा जाता है) ने स्टैंड में एक पुरुष और एक महिला को एक दूसरे के बांह में खोए हुए देखा. लेकिन वो दोनों खुद को बड़े स्क्रीन पर देखकर सहम से जाते हैं. जहां पुरुष ने खुद को फ्रेम से बाहर कर लिया वहीं महिला ने अपना चेहरा छिपा लिया. कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने तभी स्टेज से मजाक किया. "उह-ओह, क्या? या तो उनका अफेयर चल रहा है या वे बहुत शर्मीले हैं."

कुछ ही घंटों के भीतर, इंटरनेट के धुरंधरों ने उस दोनों को ट्रैक कर लिया. पता चला कि किस कैम में रिकॉर्ड हुआ पुरुष एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और जो महिला नजर आ रही थी वो कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर (HR हेड) क्रिस्टिन कैबोट थी. दावा किया जाने लगा कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है क्योंकि दोनों की अलग अलग इंसान के साथ शादी हो रखी है. 

कुछ दिनों बाद, 20 जुलाई को, कंपनी ने घोषणा की कि एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है. 

कंपनी ने एक बयान में कहा, "एंडी बायरन ने अपना इस्तीफा दे दिया है, और निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर) ने इसे स्वीकार कर लिया है. बोर्ड हमारे अगले CEO की तलाश शुरू करेगा. तब तक को-फाउंडर और चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय अंतरिम CEO के रूप में काम करना जारी रखेंगे."

Advertisement

डेटा, एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी कंपनी- एस्ट्रोनॉमर भी स्वीकार किया कि कुख्यात घटना के कारण उनकी कंपनी के बारे में पूरी दुनिया जान गई है, यह हाउसहोल्ड नाम बन गया है (घर-घर में पहचाने जाने वाला) लेकिन "हमारे प्रोडक्ट और हमारे ग्राहकों के लिए हमारा काम नहीं बदला है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: एस्ट्रोनॉमर के नए CEO ने बताया Coldplay का किस कैम मोमेंट कैसे बना आपदा में अवसर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav और Giriraj Singh की हंसी-ठिठोली, सदन के बाहर की इस तस्वीर के क्या मायने | Off Camera