मुफ्त में सोफा लेकर आई थी अमेरिकी महिला, कुशन टटोला तो पाए हजारों डॉलर नकद, फिर...

उमोडु की इमानदारी से प्रभावित होकर उक्त परिवार ने उसे 2,000 डॉलर से अधिक उपहार में दिया, जो उसके नए घर के लिए आवश्यक रेफ्रिजरेटर खरीदने के लिए काफी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लॉस एंजेलिस:

कैलिफोर्निया की एक महिला उस वक्त चौंक गई जब उसने मुफ्त में मिले सोफे में हजारों डॉलर नकद पाए. जानकारी अनुसार महिला ने क्रेगलिस्ट पर एक मुफ्त सोफे के कुशन में 36, 000 डॉलर भरे हुए पाए. हालांकि, उसने पैसे वापस कर दिए. दरअसल, विक्की उमोडु को अपना नया घर सस्ते में सजाना था. ऐसे में वो सामानों की खरीदारी करने का विचार रही थीं. इसी क्रम में उन्हें अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हुआ जब उन्हें पता चला कि उन्हें मुफ्त में एक सोफा सेट दिया जा रहा था.

हाल ही में नए घर में हुई थीं शिफ्ट

घटना के संबंध में महिला ने लॉस एंजिल्स के पास कोल्टन स्थित अपने घर से ही एबीसी 7 को बताया, " मैं हाल ही में नए घर में शिफ्त हुई हूं और मेरे घर में कुछ भी नहीं है. ऐसे में सोफा लेने के लिए मैं बहुत उत्साहित थी, इसलिए हम उसे घर ले आए. लेकिन हमें बाद में पता चला कि ये मुफ्त में मिले सोफे से कई अधिक है. हमें उसके एक तकिये के अंदर जो गांठ मिली, वह नकदी से भरे कई लिफाफों की निकली, जिसमें हजारों डॉलर थे."

महिला ने मालिक को लौटाए पैसे

महिला की मानें तो पैसे देखने के बाद वो चौंकी और अपने अपने बेटे को कई बार आवाज देकर बुलाया. साथ ही ये भी कहा कि सोफा देने वाले शख्स को उसे बुलाना है क्योंकि सोफे में पैसे हैं. बता दें कि उमोडु ने उन लोगों को बुलाया जिन्होंने उसे सोफे दिया था और नकदी वापस कर दी. वहीं, उक्त परिवार जो हाल ही में परिजन की मौत के बाद उसके घर की सफाई कर रहा था ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सारा पैसा कहां से आया था. 

उमोडु की इमानदारी से प्रभावित होकर उक्त परिवार ने उसे 2,000 डॉलर से अधिक उपहार में दिया, जो उसके नए घर के लिए आवश्यक रेफ्रिजरेटर खरीदने के लिए काफी है. पैसे पाकर उसने कहा कि वो एक पैसे की भी उम्मीद नहीं कर रही थी. 

यह भी पढ़ें -

Queen Elizabeth ने 18 साल की उम्र से ही रखे थे 'Corgis', जानें: ब्रिटिश राजघराना क्यों है इन कुत्तों का इतना शौकीन?

क्यों गर्मियों में अमेरिका में बढ़ जाती हैं गोलीबारी की घटनाएं? पढ़ें एक्सपर्ट क्या कहते हैं

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Tragedy: चौंकाने वाले खुलासे! शराबी Biker, फर्जी Driver और मौत की Bus की पूरी कहानी
Topics mentioned in this article