अगर आपको भी अकेले में डर नहीं लगता है. अगर आप भी लाइट बंद कर अकेले कमरे में रह सकते हैं तो आपको इन 5 हॉरर हिंदी वेब सीरीज को जरूर देखना चाहिए. क्योंकि इन सीरीज को अकेले देखना हर किसी के बस की बात नहीं. लव स्टोरी, सस्पेंस-थ्रिलर, ड्रामा, क्राइम और कॉमेडी से अलग कुछ देखने चाहते हैं तो आप हॉरर वेब सीरीज देख सकते हैं. यहां आपके लिए 5 सबसे डरावने शोज की लिस्ट, जिन्हें देखने के बाद यकीन मानिए आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
1. टाइपराइटर
सुजॉय घोष की फेमस वेब सीरीज 'टाइपराइटर' 2019 में आई थी. हॉन्टेड विला के इर्द गिर्द घूमती इस सीरीज की कहानी काफी डरावनी है. इसमें चार ऐसे बच्चों की कहानी है, जो आत्मा को पकड़ने की कोशिश करते हैं. नेटफ्लिक्स पर इसके सभी शोज आप देख सकते हैं.
2. भ्रम
साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है 'भ्रम' भी 2019 में आई थी. एक लड़की जो एक हादसे के बाद अपना मानसिक संतुलन खो देती है. उसकी कहानी में कई ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. भूमिका चावला स्टारर इस सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं.
3. गहराइयां
2017 में आई वेब सीरीज 'गहराइयां' में संजीदा शेख लीड रोल में हैं. इस रोमांटिक हॉरर ड्रामा सीरीज की कहानी एक सर्जन और रिसर्चर की है, जिसे लगता है कि कोई ऐसा है, जो उसका पीछा करता है. Viu और यूट्यूब पर मौजूद इस शोज की कहानी काफी डरावनी है.
4. घोल
बेहद डरावनी वेब सीरीज 'घोल' में राधिका आप्टे और मानव कौल की एक्टिंग ने हर किसी को हिला के रख दिया है. सीरीज की कहानी एक नेशनलिस्ट बेटी की है, जो अपने देशद्रोही पिता को पुलिस के हवाले कर देती है. बाद में उसका पिता एक जिन्न की मदद लेता है और जेल के बाहर खून-खराबा करने लगता है. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी.
5. परछाई
अलग-अलग 12 डरावनी भूतिया कहानी लिए इस सीरीज को आप जी5 पर देख सकते हैं. हॉरर-थ्रिलर इस वेब सीरीज की कहानी काफी डरावनी है. शक्ति कपूर जैसे दिग्गज स्टार से सजी सीरीज की कहानी एक पुरानी हवेली की है.
जब पैपराजी ने रणवीर सिंह से कहा, "आग लगा दिया", तो दीपिका पादुकोण ने दी स्माइल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं