आखिरकार, अविनाश कामथ बचाव के अपने मिशन का अंतिम चरण तय कर चुका है. द फ्रीलांसर क्या आलिया को बचा पाएगा? डिज़्नी+ हॉटस्टार ने द फ्रीलांसर: द कॉन्क्लूज़न के बेहद प्रतीक्षित ट्रेलर को रिलीज कर दिया है. यह सीरीज़ अ टिकट टू सीरिया बाय शिरीष थोराट किताब पर आधारित है. इसके निर्देशक हैं भाव धूलिया और निर्माता हैं फ्राइडे स्टोरीटेलर्स. यह शोरनर नीरज पांडे की रचना है, जिसे भाव धूलिया ने निर्देशित और शीतल भाटिया ने निर्मित किया है. डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 15 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने के लिये तैयार द फ्रीलांसर: द कॉन्क्लूज़न में लोकप्रिय अभिनेता मोहित रैना, अनुभवी एक्टर अनुपम खेर और साथ ही कश्मीरा परदेशी की मुख्य भूमिकाएं हैं. इस सीरीज़ में सुशांत सिंह, जॉन कोक्केन, गौरी बालाजी और नवनीत मलिक, मंजरी फणनीस, सारा जेन डियास, आदि जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी अभिनय किया है.
क्रिएटर और शोरनर नीरज पांडे ने कहा, ‘‘हम ‘द फ्रीलांसर' के शुरूआती एपिसोड्स को दर्शकों से मिली शानदार और सकारात्मक प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं. ये एपिसोड्स हॉटस्टार पर 1 सितंबर को रिलीज हुए थे और हमें उम्मीद है कि मिशन के अंतिम चरण वाले एपिसोड्स रिलीज होने पर वही प्रतिक्रिया मिलेगी! एक विचित्र दुनिया की यह कहानी पेचीदा थी और निर्देशिक भाव धूलिया, निर्माता शीतल भाटिया, ‘द फ्रीलांसर' के सारे कलाकारों और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स में मेरी टीम को बधाई, जिन्होंने इस सफर में एक और उपलब्धि हासिल की है. आखिर में, एक और सफल फ्रैंचाइज़ बनाने के लिये डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ मिलकर काम करना हमेशा बेहतरीन होता है.''
निर्देशक भाव धूलिया ने कहा, ‘‘द फ्रीलांसर: द कॉन्क्लूज़न' अविनाश कामथ के सफर पर रोशनी डालेगी, क्योंकि अपने मिशन के अंतिम चरण में वह अपने रास्ते में आने वाली सारी बाधाओं को पार करने के लिये तैयार है. एक टीम बनाने से लेकर बचाव के मिशन को पूरा करने तक, यह सीजन जबर्दस्त रोमांच, एक्शन और शानदार ड्रामा लेकर आएगा. मोहित रैना बड़ी आसानी से अविनाश कामथ के किरदार में ढले हैं, क्योंकि उन्हें आलिया को मौत के पंजों से बचाना है. इसके अलावा, ‘द फ्रीलांसर' मेरे लिये बेहद खास है और यह देखकर मैं बहुत रोमांचित हूँ कि पहले चार एपिसोड्स को दर्शकों ने कितना पसंद किया और तारीफ की. मुझे उम्मीद है कि वे अंतिम चरण का भी उतना ही आनंद उठाएंगे.''
‘द फ्रीलांसर' की निर्माता शीतल भाटिया ने कहा, ‘‘यह शो खासतौर से मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें कई स्तरों पर बेजोड़ चुनौतियाँ मिलीं और ‘द फ्रीलांसर' की शूटिंग के दौरान कोविड के प्रतिबंध थे. कहानी न सिर्फ पैमाने के लिहाज से काफी बड़ी थी, बल्कि बहुत प्रामाणिक भी थी, क्योंकि वह एक सच्ची घटना पर आधारित थी. फाइनल प्रोडक्ट से मैं काफी संतुष्ट हूँ और दर्शकों की प्रतिक्रिया ने मुझे खुश कर दिया है. इतने शानदार काम के लिये मेरी टीम और इतनी बेहतरीन भागीदारी के लिये हमारे भागीदार डिज़्नी+ हॉटस्टार को बधाईयां.''
इस शो और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, मोहित रैना ने कहा, ‘‘चार एपिसोड्स के रिलीज होने के बाद मेरा इनबॉक्स प्रशंसकों और दर्शकों के संदेशों से भर गया था और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे इस रोमांचक सीरीज़ में एक अलग अवतार में देखने का भरपूर आनंद उठाया. ‘द कॉन्क्लूज़न' में अविनाश अपने किरदार और असलियत के और भी पहलूओं को जानेगा, क्योंकि उसने आलिया को बचाने की तैयारी कर ली है. अविनाश की भूमिका निभाना बहुत ही संतोषजनक और मजेदार अनुभव था, लेकिन उतनी ही चुनौती भी थी. ‘द कॉन्क्लूज़न' में हम कुछ दिलचस्प ट्विस्ट्स और टर्न्स लेकर आ रहे हैं और एक्शन काफी जबर्दस्त होगा, जो दर्शकों को बांधकर रखेगा.‘'
इस सीरीज़ के बारे में अनुपम खेर ने कहा, ‘'मेरे किरदार डॉ. खान को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. उसने लंबे वक्त के लिये अपनी छाप और यह सवाल छोड़ा है कि अविनाश कामथ आलिया को कैसे बचाएगा. ‘द फ्रीलांसर: द कॉन्क्लूज़न' के साथ हम ऐसे सवालों के जवाब देंगे और अब सारे राज़ से पर्दा उठने वाला है. मुझे यकीन है कि इसे देखना भी दर्शकों के लिये रोमांचक होगा. और तो और, नीरज के साथ काम करना हमेशा अपने घर लौटने जैसा लगता है और मेरा पूरा अनुभव बहुत बेहतरीन था.''
अपनी भूमिका और इस सीरीज़ पर रोशनी डालते हुए, कश्मीरा परदेशी ने कहा, ‘'द फ्रीलांसर' हमेशा मेरे लिये बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि यह मेरा हिन्दी डेब्यू है. यह सीरीज़ मेरे लिए इसलिए भी खास रहेगी क्योंकि मुझे नीरज सर, अनुपम सर, भाव धूलिया और मोहित रैना के साथ काम करने का मौका मिला. आलिया का किरदार मेरा एक अलग ही पहलू सामने लेकर आया, जिसका मुझे भी पता नहीं था. मेरे किरदार और इस सीरीज़ को दर्शकों से जो प्यार मिला है, वह शानदार है. अब तक का सफर आलिया के लिये डरावना था, लेकिन ‘द फ्रीलांसर: द कॉन्क्लूज़न' में करो या मरो वाली बात होगी. इसे देखना रोमांचक होगा, क्योंकि यह मुकाबला वक्त से हो रहा है, जोखिम बढ़ते जा रहे हैं और हर मोड़ पर खतरा मंडरा रहा है. इन बेहतरीन कलाकारों और क्रू के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा था.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं