विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2023

जुलाई में जादुई दुनिया के साथ मिलेगा सस्पेंस और थ्रिलर का मसाला, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार 10 फिल्में और वेब सीरीज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, वूट और जी 5 कुछ एक्साइटिंग मूवीज और वेब सीरीज के साथ हाजिर होने वाले हैं. आप यहां जान सकते हैं उन वेबसीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट जिन्हें इस बार आप ओटीटी पर इंजॉय कर सकेंगे.

जुलाई में जादुई दुनिया के साथ मिलेगा सस्पेंस और थ्रिलर का मसाला, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार 10 फिल्में और वेब सीरीज
जुलाई में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली:

पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जुलाई माह में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज की सौगात मिलने वाली है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, वूट और जी 5 कुछ एक्साइटिंग मूवीज और वेब सीरीज के साथ हाजिर होने वाले हैं. जुलाई को रिलीज को लेकर ओटीटी दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए सभी ओटीटी फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. आप यहां जान सकते हैं उन वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट जिन्हें इस बार आप ओटीटी पर इंजॉय कर सकेंगे.

दे क्लोंडे टायरोन

इसी साल रिलीज हुई ये कॉमेडी मिस्ट्री मूवी ओटीटी पर रिलीज के लिए भी तैयार है. आप इस मूवी को 21 जुलाई 2023 से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

स्कैम : 2003

ये फिल्म सोनी लिव पर नजर आएगी. जो अब्दुल करीम तेलगी स्टांप पेपर स्कैम की कहानी लोगों के सामने रखेगी.

द आर्चीज

स्टार किड्स से सजी जोया अख्तर की ये फिल्म ओटीटी जायंट नेटफ्लिक्स पर दिखेगी. ये फिल्म आर्चीज कॉमिक्स पर बेस्ड एक म्यूजिक ड्रामा मूवी है.

मैड इन हैविन सीजन 2 

सीजन वन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. उसके बाद इस वेबसीरीज का सीजन टू रिलीज के लिए तैयार है. ये वेब सीरीज भी जुलाई में ही ओटीटी पर दिख सकती है.

बवाल

इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी पहली बार दिखाई देगी. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर जुलाई में ही रिलीज होगी.

द विचर: सीजन 3 वॉल्युम 2

इस वेबसीरीज के तीसरे सीजन का पहला वॉल्यूम जून में ही रिलीज हुआ था. अब वॉल्यूम टू को रिलीज करने की तैयारी है. ये वॉल्यूम 27 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा.

द लिंकन लॉयर सीजन 2 पार्ट 1 

माइकल कोनेली की नॉवेल पर बेस्ट ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 6 जुलाई को आप इसका पहला पार्ट देख सकते हैं.

ब्लाइंड

इस फिल्म से सोनम कपूर ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं. इस क्राइम थ्रिलर मूवी में सोनम कपूर एक नेत्रहीन के किरदार में होंगी. ये फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी.

सर्वाइवल ऑफ द थिकिस्ट

ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जिसमें एक प्लस साइज अफ्रीकन अमेरिकन महिला की कहानी है जिसका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है. इस मजेदार फिल्म को आप 13 जुलाई 2023 से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

द ट्रायल

काजोल के दमदार रोल वाली ये पेशकश 14 जुलाई 2023 से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.

Jet Set Go: एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान और भूमि पेडनेकर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com