विज्ञापन
This Article is From May 12, 2022

रेल के डिब्बे से लेकर घर के अंधेरे कोने तक से यह पकड़ चुके हैं जहरीले सांप, हैरान कर देगा मौत से खेलने का यह सफर

सांप का नाम आते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और शरीर में सिहरन दौड़ जाती है. बेशक सांप जहरीला हो या नहीं, लेकिन उसका खौफ ही काफी है. लेकिन यह दो लोग ऐसे हैं जो कहीं से भी जहरीले सांप को आसानी से बचा ले आते हैं.

रेल के डिब्बे से लेकर घर के अंधेरे कोने तक से यह पकड़ चुके हैं जहरीले सांप, हैरान कर देगा मौत से खेलने का यह सफर
जानें कैसे चुटकियों में सांप पकड़ लेते हैं ये लोग
नई दिल्ली:

सांप का नाम आते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और शरीर में सिहरन दौड़ जाती है. बेशक सांप जहरीला हो या नहीं, लेकिन उसका खौफ ही काफी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक ही घर के अंदर से 90 कोबरा मिलने के बाद हंगामा मच गया. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इन सांपों से प्यार है और वह इन्हें बचाने के लिए पूरी शिद्दत से काम करते हैं. साइमन कीज और उनकी सायोक्सीन जिलेट को सांपों से प्यार हैं और वह उन्हें बचाने के लिए कुछ कर गुजरने को तैयार रहते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दोनों का शो 'स्नेक्स इन द सिटी' आता है, और अब तक इसके नौ सीजन रिलीज हो चुके हैं. इसमें देखा जा सकता है कि वह किस तरह दक्षिण अफ्रीका शहर में अकसर निकल आने वाले सांपों को कैसे पकड़ते हैं, उन्हें बचाते हैं और फिर उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर छोड़ देते हैं. यह सीरीज इतनी शानदार है कि इसके नौ सीजन आए हैं और इनको शानदार रिस्पॉन्स भी मिला है. 

'स्नेक्स इन द सिटी' में साइमन कीज और उनकी सायोक्सीन जिलेट को कोबरा, अजगर और ब्लैक माम्बा जैसे जहरीले सांपों को पकड़ते हुए देखा जा सकता है. दिलचस्प यह है कि कीज और जिलेट बेडफोर्डशायर की स्नेक सेंचुअरी में भी काम कर चुके हैं. दोनों को इस सीरीज में देखा जा सकता है कि वह रेलगाड़ी के डिब्बे से लेकर सीलन और अंधेरे कोनों से भी सांपों को बहुत ही प्यार से निकाल लेते हैं. अगर सांप घायल हो तो वह उनका इलाज करवाते हैं, और जब वह सही हो जाते हैं तो उन्हें जंगल में छोड़ देते हैं. यही नहीं, वह सांपों की नस-नस को भली-भांति जानते हैं. स्नेक्स इन द सिटी का पहला सीजन 2014 में आया था. लेकिन इसकी लोकप्रियता की वजह से फैन्स इसे खूब पसंद करते हैं.

ये VIDEO भी देखें : 'जयेशभाई जोरदार' के लिए YRF स्टूडियो में रणवीर सिंह के लिए फुल सर्कल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com