मशहूर फूड डिलीवरी कंपनी ZOMATO ने 540 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है. इसमें कंपनी ने अपने सभी सेक्शन से लोगों की बड़े पैमाने पर छंटनी की है. इसमें ग्राहक, व्यापारी और डिलेवरी सपोर्ट टीमें शामिल हैं. कंपनी के इस फैसले का असर जोमैटो में काम करने वाले 10 फीसदी कर्मचारियों पर पड़ा है. पिछले महीने भी ज़ोमैटो ने कस्टमर सपोर्ट से 60 कर्मचारियों को निकाला था. अब ज़ोमैटो में 5 हज़ार कर्मचारी ही बचे हैं. ज़ोमैटो ने NDTV से कहा कि टेक इंटरफ़ेस से कर्मचारियों की ज़रूरत कम हुई है, साथ ही कुछ रोल ऐसे थे जिनकी ज़रूरत नहीं रह गई थी.