बिहार में जमीन विवाद पर महाभारत, खेतों में जमकर बजे लट्ठ, देखें खौफनाक मंजर

  • 2:51
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2026

पश्चिमी चम्पारण जिले के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गोनाहा थाना क्षेत्र के मुरली भरहवा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को हिंसक झड़प हो गई. झड़प के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

लाइव वीडियो आया सामने

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर लाठियां बरसाते हुए देखा जा सकता है.


घायलों की स्थिति गंभीर, बेतिया रेफर

घायलों को पहले नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. डॉक्टर संतोष कुमार के अनुसार, एक पक्ष से चार लोग सिर फटने की गंभीर चोट के साथ अस्पताल लाए गए थे. बाद में सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है.

 

भूमि विवाद को लेकर आरोप-प्रत्यारोप

घायल शेख तबरेज ने आरोप लगाया कि विवादित भूमि पिछले 80 वर्षों से उनके कब्जे में है और उनके पास वैध रसीद भी मौजूद है. उनका दावा है कि दूसरा पक्ष जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा था, इसी को लेकर विवाद बढ़ा और झड़प हो गई.

 

पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. गोनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. गांव में तनाव को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है. दोनों पक्षों से आवेदन देने को कहा गया है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी.