Iran Protest | तेहरान की गलियों में जल रही आग अब सिर्फ़ ईरान तक सीमित नहीं रही...इसकी तपिश वॉशिंगटन डीसी तक भी पहुंच चुकी है. आज ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोई डिप्लोमैटिक बयान नहीं दिया...बल्कि उन्होंने जो बोला, उससे पूरी दुनिया के कान खड़े हो गए हैं.