ऑनलाइन बाजार में ओएनडीसी का दखल बढ़ रहा है. ओएनडीसी को बीते कुछ दिनों से रोजाना 10 हजार ऑर्डर मिल रहे हैं और उसके हिस्से रोजाना 33 हजार राइड्स आ रही है. दरअसल, ओएनडीसी पर ऑर्डर करना लोगों को जोमैटो और स्विगी से सस्ता पड़ रहा है. जोमैटो और स्विगी जहां रेस्टोरेंट से 20 से 30 फीसदी कमीशन लेते हैं, वहीं ओएनडीसी का कमीशन 2 से 4 फीसदी है. यही नहीं ओएनडीसी का डिलीवरी चार्ज भी काफी कम है. माना जा रहा है कि इससे ऑनलाइन कारोबार का पुराना हिसाब-किताब बदल सकता है.