Meerut Horror: मेरठ में दबंगों ने खूनी खेल खेला... एक मां की हत्या कर बेटी का सरेआम अपहरण करके ले गए....परिजनों में इस बात को लेकर नाराज़गी है कि 48 घंटे बाद भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है....बहुत मनाने पर 36 घंटे बाद मां का अंतिम संस्कार हुआ...परिवार वालों ने प्रशासन के सामने कई मांगे रखीं....लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर ये अपराधी लड़की को लेकर कहां छिपे बैठे हैं?