ONDC रोजाना के कारोबार में हो रहा कामयाब, ऑनलाइन बाजार में ला सकता है बदलाव

ऑनलाइन बाजार में ओएनडीसी का दखल बढ़ रहा है. ओएनडीसी को बीते कुछ दिनों से रोजाना 10 हजार ऑर्डर मिल रहे हैं और उसके हिस्‍से रोजाना 33 हजार राइड्स आ रही है. ऐसे में सवाल है कि यह ओएनडीसी क्‍या है और यह कैसे काम करता है. साथ ही यह किस तरह से ऑनलाइन कारोबार का पुराना हिसाब-किताब बदल सकता है. आइए जानते हैं. 
 

संबंधित वीडियो