जयपुर में शुक्रवार रात को एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क पर ऐसा तांडव मचाया कि जो भी उसके सामने आया, वह रौंदा गया. इस दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ऑडी कार पल भर में तबाही मचा देती है. वीडियो में साफ दिखता है कि सड़क पर सब कुछ सामान्य था, तभी अचानक तेज रफ्तार ऑडी आती है और सड़क किनारे खड़े ठेलों व दुकानों को जोरदार टक्कर मार देती है. रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला.
पुलिस के मुताबिक, हादसा पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुआ. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार में पीछे बैठे दो लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, ड्राइवर और एक अन्य युवक हादसे के बाद फरार हो गए हैं. उनकी तलाश जारी है. इस हादसे ने एक बार फिर शहर में स्पीडिंग और रोड सेफ्टी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.