अक्सर हम फुटबॉल के मैदान पर पुरुषों को दौड़ते-भागते देखते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग ही नज़ारा वायरल हो रहा है. ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से आया यह वीडियो दिखाता है कि महिलाएं साड़ी पहनकर भी मैदान में अपना दमखम दिखा सकती हैं.
कहां हुआ यह अनोखा मैच?
यह अनोखा फुटबॉल मैच सुंदरगढ़ जिले के कोएडा ब्लॉक के सेंबिया पंचायत के बडबलिजोर गांव में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में 25 से 40 साल की महिलाओं ने हिस्सा लिया और साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलते हुए सबको चौंका दिया.
मैच की खासियत
महिलाओं ने साड़ी में दौड़ लगाई, गोल करने की कोशिश की और गोल बचाने के लिए पूरा जोर लगाया.
यह आयोजन सिर्फ खेल तक सीमित नहीं था, बल्कि एक संदेश देने के लिए किया गया था कि महिलाएं सिर्फ किचन तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि खेल के मैदान में भी अपना हुनर दिखा सकती हैं.