India's Got Latent Controversy: भारतीय कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Talent) को लेकर खबरों में रहते हैं. जब भी उनके शो का कोई नया वीडियो आता है तो लोगों के बीच उसका वायरल (Ranveer Allahbadia Viral Video) होना तय रहता है. इस बार उनके शो पर जाने-माने यूट्यूबर और पोडकास्टर रणवीर इलाहबादिया नजर आए थे, जिन्होंने शो में माता-पिता से जुड़ा ऐसा अश्लील सवाल पूछा कि लोग भड़क उठे हैं.