Ranveer Allahbadia Controversy: एक है रणवीर इलाहाबादिया,सोशल मीडिया का स्टार- माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने वाला दूसरे हैं शशि थरूर, सियासत के स्टार और कांग्रेस सांसद- सीपीएम के लिए नरभक्षी जैसी बात करने देने वाले और तीसरे हैं उदित राज, राजनीति के खिलाड़ी और पूर्व सांसद, जो कांग्रेस के नेता हैं- इन्होंने मायावती का गला घोंटने की बात कर दी।