Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब योगी आदित्यनाथ का प्रचार सबसे बड़ी चर्चा बन गया है। दानापुर से सहरसा तक हर ओर “योगी-योगी” के नारे गूंज रहे हैं। योगी ने माफिया, अपराध और बुर्के वाली सियासत पर तीखे वार किए हैं, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। बिहार में योगी ने अब तक सिर्फ दो सीटों पर प्रचार किया है, लेकिन जहां भी गए, वहां भारी भीड़ उमड़ी। एनडीए के उम्मीदवारों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है और कई नेता अब खुद मांग कर रहे हैं कि योगी उनकी सीट पर भी हुंकार भरें। सवाल यही है कि क्या सच में योगी की एंट्री से बिहार की हवा बदलने लगी है?