Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तेजस्वी यादव ने अपना नामांकन हलफनामा चुनाव आयोग को सौंप दिया है। हलफनामे के अनुसार, तेजस्वी यादव और उनके परिवार के पास कुल संपत्ति लगभग 8.1 करोड़ रुपये की है। उनकी पत्नी राजश्री उर्फ राचेल आइरिस गोदिन्हो के पास 1.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है। तेजस्वी यादव ने अपने हलफनामे में 50 राउंड वाली इटली में बनी एनपीबी 380 बोर बरेटा पिस्तौल भी घोषित की है। इसके अलावा, उनके पास 980 ग्राम सोना और 3.5 किलोग्राम चांदी है। हलफनामे में 55.55 लाख रुपये के लोन लायबिलिटी और 1.35 करोड़ रुपये के सरकारी बकाया की भी जानकारी दी गई है।