Afghanistan की मार नहीं झेल पा रहा Pakistan, बौखलाहट में कौन सा बड़ा सच कबूला?

  • 5:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2025

Pakistan Vs Afghanistan: पाकिस्तान की सबसे बड़ी गलती! रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहली बार कबूला सच: "तालिबान को हमने पैदा किया।" जिस 'साँप' को पाला, वही आज 'भस्मासुर' बन पाकिस्तान को डस रहा है। क्या है डूरंड लाइन पर भीषण युद्ध की पूरी कहानी? तालिबान ने 50 से ज़्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मारने और टैंक पर कब्ज़ा करने का दावा किया है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने TTP और तालिबानी ठिकानों पर हमले किए। ख्वाजा आसिफ के बयान ने पाकिस्तान की दशकों पुरानी उस नीति को बेनकाब कर दिया है, जिसमें आतंकवाद को एक औजार की तरह इस्तेमाल किया गया। जानिए कैसे पाकिस्तान की डबल गेम की नीति आज उसके लिए आत्मघाती साबित हो रही है। पूरा वीडियो देखें: पाकिस्तान क्यों दे रहा TTP को पालने का इल्जाम और क्यों दुनिया अब पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकती। 

संबंधित वीडियो