Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले फेज के नामांकन का कल आखिरी दिन है, और महागठबंधन में सीटों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों और चर्चाओं का दौर जारी है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी और खड़गे ने लालू यादव से सीधे बात की, जबकि मुकेश सहनी ने भी सीट बंटवारे को लेकर संपर्क किया था। मुकेश सहनी डिप्टी CM का पद और 24 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव VIP को 15 सीट देना चाहते हैं। विवाद और देरी की वजह से महागठबंधन की आधिकारिक लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुई, जिससे उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बन गई है।