आज छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इससे पहले कल छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों ने और महाराष्ट्र में 61 नक्सलियों ने हथियार डाले थे। इस प्रकार आज और कल मिलाकर कुल 258 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। यह कदम सुरक्षा बलों की सक्रिय कार्रवाई और क्षेत्र में शांति बहाल करने की कोशिशों का परिणाम माना जा रहा है। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने इस सरेंडर की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से पूरा किया और इन नक्सलियों को पुनर्वास और सहयोग की योजना के तहत आगे की मदद देने का आश्वासन दिया है।