Haryana Double Suicide Case: ASI संदीप लाठर का अंतिम संस्कार, जांच में खुल रही नई परतें | IAS Puran

  • 10:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2025

IPS Y Puran Case: हरियाणा में डबल सुसाइड मामले में कई राज गहराते जा रहे हैं... लेकिन जांच में कुछ परतें खुल रही हैं... इस बीच इस मामले में दो दिन पहले खुदकुशी करने वाले ASI संदीप लाठर के अंतिम संस्कार किया जा रहा है... आज ही सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया... पोस्टमार्टम के बाद आज हरियाणा के जींद जिले के जुलाना कस्बे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. एएसआई संदीप लाठर का पैतृक गांव जुलाना ही है. 

संबंधित वीडियो