पैंट उतारी! Tank छीने...Afghanistan के Taliban लड़ाकों ने Pakistan सेना को याद दिला दी नानी!

  • 4:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2025

पाकिस्तान की सेना का अंतर्राष्ट्रीय अपमान! तालिबान लड़ाकों ने सिर्फ पाकिस्तानी टैंकों पर ही नहीं, बल्कि सीमा चौकियों से भागे सैनिकों के पैंट और वर्दियों पर भी कब्ज़ा कर लिया! अफगानिस्तान में विजय जुलूस क्यों मनाया जा रहा है? चार दिन की भीषण लड़ाई के बाद, पाकिस्तान को तालिबान के सामने सीजफायर के लिए 'गिड़गिड़ाना' पड़ा। तालिबान प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि यह समझौता 'पाकिस्तानी पक्ष के अनुरोध और ज़िद पर' हुआ। तालिबान ने जब्त किए गए टैंकों और सैनिकों की वर्दियों को पूर्वी नांगरहार में प्रदर्शित किया है। जानिए, कैसे आसिम मुनीर की सेना की हेकड़ी 24 घंटे में निकल गई और यह पाकिस्तान की सैन्य हार क्यों है। पूरा वीडियो देखें: पाकिस्तान क्यों अचानक शांति की भीख मांगने लगा और इस संघर्ष में कितने लोग हताहत हुए हैं? 

संबंधित वीडियो