Pakistan अपनी हालत के लिए और हालात के लिए खुद जिम्मेदार है..लेकिन दूसरी तरफ भारत है...जो दुनिया के बीच अपनी ताकत का एहसास करा रहा है...दरअसल इस बार नरेंद्र मोदी को लेकर डॉनल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा दावा कर दिया...वैसे तो ट्रंप दावे करने के उस्ताद हैं...लेकिन इस बार उन्होंने कह दिया कि कल ही उनकी नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई...और अब भारत ने तय किया है कि वो रूस के कच्चा तेल नहीं खरीदेगा...कम से कम चार मिनट पर डॉनल्ड ट्रंप ने भारत से जुडे इस मुद्दे पर बात की..एक बार फिर सीजफायर करवाने का दावा किया...इन्हीं बातों को राहुल गांधी ने इश्यू बना दिया