बिहार की राजनीति में यूपी के मुद्दों का भी खासा दखल है...और यूपी से निकलने वाले बयान भी वहां एक संदेश के रूप में देखे जाते हैं...कल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कल बिहार जा रहे हैं...उससे पहले योगी ने आज एक एक सख्त बयान दिया है...योगी ने कहा है कि त्योहारों के सीजन में कोई खलल डाला गया तो सख्ती से निपटा जाएगा.