व्हाट्सऐप के ज़रिए हैकिंग का मामला तेज़ी से सियासी रंग लेता जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के फ़ोन हैक होने की ख़बरों के बाद रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जिन नेताओं के पास व्हाट्सऐप का संदेश आया था कि उनका फ़ोन हैक हुआ है उनमें प्रियंका गांधी भी शामिल हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस बारे में व्हाट्सऐप ने सरकार को मई में ही जानकारी दे दी थी लेकिन उसके बावजूद सरकार मामले पर चुप्पी साधे हुए है. पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के फ़ोन हैक करने की ख़बर के बाद ही प्राइवेसी के उल्लंघन पर बहस छिड़ गई थी. अब नेताओं के फ़ोन हैकिंग से मामला और गर्माएगा.