Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एजीएस यूनिट ने एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में ड्रग्स की सप्लाई को वेस्ट अफ्रीका से कंट्रोल किया जा रहा था, लेकिन उसकी डिलीवरी भारत में ‘फूड डिलीवरी ऐप' के मॉडल पर की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की है. साथ ही पांच विदेश आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है. अब पुलिस इस मामले की जांच को इंटरनेशनल एजेंसियों के को-ऑर्डिनेशन के साथ आगे बढ़ा रही है. पुलिस के मुताबिक, भारत में कई लेवल के डिलीवरी एजेंट बैठे थे. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से कोकेन, एमडीएमए और गांजा के साथ मोबाइल, पासपोर्ट, नोटबुक, कैश और होंडा सिटी कार बरामद की गई है. इस सिंडिकेट का मुख्य सरगना एक नाइजीरियन है और जिसका नाम है कैलिस्टस उर्फ कैलिस.