दिल्ली के मशहूर Sri Sharada Institute of Indian Management के आश्रम से निकला हैरान कर देने वाला सच! जहां शिक्षा और आध्यात्मिकता की आड़ में चल रहा था हवस और पाप का गंदा खेल। छात्राओं के हॉस्टल में गुप्त कैमरे, देर रात गंदी चैट्स, धमकियां, शोषण और करियर बर्बाद करने की साजिश… FIR में दर्ज हुए 300 से ज्यादा पन्नों के सबूत अब खोल रहे हैं बाबा चैतन्यानंद सरस्वती और उसकी टीम का काला चेहरा। क्या इन बेटियों को मिलेगा न्याय? क्या 'डर्टी बाबा' का साम्राज्य अब खत्म होगा? देखें हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।